भोपाल से प्रधान संपादक दिनेश साहू की खबर
आज शाहपुरा निवासी एक युवती ने पब्जी गेम के कारण आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती पब्जी गेम खेलने की आदि थी परिजनों ने आत्महत्या के पीछे एक महिला पर आरोप लगाया है परिजन का कहना है कि एक महिला हमारी बेटी पर लगातारआरोप लगा रही थी कि मेरी बेटी ने पब्जी खेलने के दौरान उस महिला के एकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर लिए थे और पैसे वापस लौटाने के लिये लगातार हमारी बेटी पर दबाव बना रही थी ।
खबर लिखे जाने तक आत्महत्या करने वाली और प्रताड़ित करने वाली महिला का नाम नहीं पता चल पाया था