घोडाडोंगरी - पटेल कालोनी (मदन मामा) के घर के सामने कुछ मिनटों की बारिश से हो गया दलदल August 04, 2020 • Mr. Dinesh Sahu नही है बारिश के पानी निकलने की निकासी । घोड़ाडोंगरी - दो दिन पूर्व हुई बारिश से एक और जहां किसान वर्ग ख़ुशी से झूम उठे है । वही घोड़ाडोंगरी पटेल कालोनी में यही बारिश मुसीबत बन कर आई थी पटेल कालोनी निवासी मदन मामा ने बताया कि तेज बारिश होने से कालोनी में बरसात का पानी इखट्टा हो गया है ।बरसात पानी निकलने का कोई रास्ता नही है बरसात के पानी से कई जहरीले जीव जंतु घर मे प्रवेश कर सकते है । अतः प्रशासन से सभी पटेल कालोनी के निवासियों का अनुरोध है कि इस गभीर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करे ।