घोडाडोंगरी - पटेल कालोनी (मदन मामा) के घर के सामने कुछ मिनटों की बारिश से हो गया दलदल


 नही है बारिश के पानी निकलने की निकासी । घोड़ाडोंगरी - दो दिन पूर्व हुई बारिश से एक और जहां किसान वर्ग ख़ुशी से झूम उठे है ।


वही घोड़ाडोंगरी पटेल कालोनी में यही बारिश मुसीबत बन कर आई थी पटेल कालोनी निवासी मदन मामा ने बताया कि तेज बारिश होने से कालोनी में बरसात का पानी इखट्टा हो  गया है ।



बरसात पानी निकलने का कोई रास्ता नही है  बरसात के पानी से कई जहरीले जीव जंतु घर मे प्रवेश कर सकते है । अतः प्रशासन से सभी पटेल कालोनी के निवासियों का अनुरोध है कि इस गभीर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करे । 


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image