जिले में हो रही नकली सनन चाय की बिक्री खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई

किराना व्यापारी की दुकान पर दी गई दबिश


बोडा-:नरसिंहगढ रोङ स्थित किराना दुकान में नकली सननचाय की बिक्री को लेकर सनन कंपनी के कर्मचारियों ने थाना बोड़ा तथा जिला अधिकारी खाद्य जांच अधिकारी को शिकायत की थी शिकायत को संज्ञान में लेकर बोड़ा पुलिस तथा खाद्य विभाग के संयुक्त संयुक्त प्रयास से बोड़ा गोपाल किराना स्टोर पर दी दबिश तो 50 लगभग नकली चाय के पैकेट उक्त दुकान से जब तक कर कर नष्ट करने की कार्रवाई खाद्य जांच अधिकारी के द्वारा की गई है खाद्य अधिकारी ने बताया कि उक्त सनम चाय की पैकेट और व्यापारी की पैकेट में अंतर है मामले हमने 50 के लगभग चाय की पुड़िया बरामद की है साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापारियों के अन्य दुकानों पर भी दबिश दी गई है वहां से माल प्राप्त नहीं हुआ है इस संबंध में जब हमारी दुकानदार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह माल ब्यावरा के एक व्यापारी क्या से आया था बता देने की माल के नाही बिल मिले है।



1द्धसुदर्शन गुप्ता पिता गिरिराज गुप्ता किराना व्यापारी का कहना है..


त्यावरा ४ रा की हमें 2 महीने पहले अनिल गुप्ता ब्यावरा द्वारा सनन चाय देके गये थे


चाय का हमारे पास कोई बिल नही है


;2द्धअखिलेश गंगवाल .


जिला खाद्य अधिकारी राजगढ़ का कहना है... कार्यालय में सूचना प्राप्त हुई थी की किराना व्यापारी दुवारा नकली चाय बेची जा रही थी।



करवाई में पाया गया। कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि सनन चाय की जगह नकली चाय बेची जा रही है जांच कर कार्रवाई की जावेगी


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image