नरोत्तम मिश्रा जी,आसुरी शक्तियां तो वे हैं जिनके आते ही देश नोटबन्दी, मंहगाई,उद्योग- धंधों,बेरोजगारी,सीमाओं पर तनाव,सैकड़ों जवानों की शहीदी के साथ बर्बाद हो रहा है! - के के मिश्रा

 


कोरोना महामारी के 17 लाख से अधिक संक्रमितों के आंकड़ों के साथ 36 हजार से अधिक मौतों को पार कर चुका है!! आसुरी शक्तियों के रूप में तो वे लोग हैं, जिन्हें हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं से जुड़े सिंहस्थ महाकुंभ,मां नर्मदा-सेवा यात्रा,नर्मदा तट पर कागजों पर लगाये गए 6.67 करोड़ पौधे रोपने,मां का सीना चीरते हुए निकली जा रही अवैध रेत का उत्खनन कर करोड़ों-अरबों रु. खाने में भी कोई गुरेज नहीं है!*



. *आसुरी शक्तियां तो वे हैं जो मंदिर निर्माण,धार्मिक आयोजनों के नाम पर करोड़ों खा जाती हैं,गुंडों-बदमाशों,माफियाओं को पालती हैं,हत्यारों को देवस्थलों पर आत्मसमर्पण करवाती हैं!* *दैविक शक्ति के वाहक तो श्री कमलनाथ जी हैं, जिन्होंने निजी रूप से छिंदवाड़ा में करोड़ों रु.खर्च कर रामभक्त हनुमान का मंदिर का निर्माण कर अपनी निजी धार्मिक भावनाओं का प्रकटीकरण किया,अपने शासनकाल में महाकाल,ओम्कारेश्वर,महेश्वर,ओरछा के रामराजा मंदिर के जीर्णोद्धार-विकास कार्यों के लिए करीब 500 करोड़ रु.की महती योजनाएं स्वीकृत की हैं......जिनके कारण ही उक्त उल्लेखित सभी आसुरी शक्तियां प्रदेश छोड़ कर भाग गईं थी,जो अब फिर प्रकट हो रहीं हैं!!* *क्या उन कमलनाथ जी के निवास पर पूजन-पाठ हनुमान चालीसा के पाठ पर भी आप/किसी को आपत्ति होनी चाहिए???* *नरोत्तम जी सच्चा ईश्वर भक्त धर्म,सच्चाई,परोपकार,इंसानियत को प्रतिबद्ध होता है,पाप-अनाचार के लिए नहीं....?अब आप ही सोंचिये आप जिस पंक्ति में खड़े हैं,अब आप ही बताइए श्राप के पात्र कौन-कौन हैं,क्या ईश्वरीय चमत्कार के आगे वे बच पाएंगे???* *सादर* *के.के.मिश्रा*


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image