NSUI के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी जी का पाथाखेड़ा आगमन : उपचुनाव पर बैठक सम्पन्न

हम सबको संगठित रहकर उपचुनावों में पुरजोर तरीके से मोर्चे को संभालकर माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना हैं,


सारणी ( सुनील मर्सकोले ग्रामीण)भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के प्रदेश प्रवक्ता माननीय विवेक त्रिपाठी जी का आगमन पूर्व नगर अध्यक्ष विक्की सिंह जी पाथाखेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय मे गए हुआ, कार्यक्रम मे कांग्रेस कमेटी एवं समस्त विंग्स के पदाधिकारीगणों एवंम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही, कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता जी ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सबको संगठित रहकर उपचुनावों में पुरजोर तरीके से मोर्चे को संभालकर माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना हैं,NSUI के छात्र / छात्राओं को एवं युवाओं को सोशल मीडिया मे हर मुद्दे को उजागर करने के लिए कहा वही सुश्री उषा सोनी, दुर्गा सिंधुर ने NSUI ज्वॉइन की,एवं शोभापुर कॉलोनी मे दलित महिला के साथ हुई मारपीट का ज्ञापन पुलिस महानिदेशक ( पुलिस बल भोपाल ) के नाम चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा को सौंपा गया, इस दौरान उपस्थित कार्यकर्तागणों एवं पदाधिकारीगणों में सर्वश्री वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह जी, विजय उपराले जी, वसीम खान जी, भूषण कांती जी आई टी सेल बैतूल, नरेंद्र वाड़ीवा जी, फैय्याज अंसारी जी, महिला नेत्री माया वर्मा जी नगर अध्यक्ष पाथाखेड़ा, ममता साहू जी सेवा दल प्रदेश सचिव, नंदकिशोर वर्मा जी , सौरभ सिंह जी, राशिद खान जी, सोनू सोनी जी, हेमंत सोनी जी, सन्नी गुप्ता जी, एवं तमाम युवा साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे मंचसंचालक ग्रामीण मंडलम सेक्टर अध्यक्ष विक्रमपुर सुनील मर्सकोले ने प्रदेश से आएं हुए सम्मानीय महानुभावों का एवं कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तागणों एवं पदाधिकारीगणों का हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त किया


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image