पातरी ग्राम में मिला महिला का शव मृतक महिला की दहीने तरफ की चार फसलिया टूटी हुई थी


40 वर्षीय महिला का शव गोबर से लीपा पुता मिला चिचोली के पातरी गांव मे 40 वर्षीय महिला की हत्या की आशंका


चिचोली शब्द पावर बैतूल जिला चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम पातरी में 40 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी भैयालाल इवने का शव गाय के गोबर से लीपा पुता मिला। हत्या या आत्म हत्या यह जांच का विषय है। सूत्रों की माने तो जादू टोने किया हो सकता है महिला को ग्राम में चर्चा का माहौल है। मृतक महिला के शरीर पर अंधरूनी चोटे लगने के निशान दहिने हिस्से की चार फसलीय टूटी हुई डॉक्टर के कथन के अनुसार पति शराबी होने से पति की ओर संदेह जाता है। चुकी घटना के वक्त नशे की हालत मे था मृतक का पति हो सकता है दोनो पति पत्नि के बीच विवाद हआ हो ग्रामीणों के कथन के अनुसार ग्राम कोटवार द्वारा पुलिस थाना चिचोली को सुचना देने पर थाना प्रभारी दिपक पाराशर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहंचे। थाना प्रभारी द्वारा निरीक्षण कर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कर अपराध हत्या धारा 302 पंजीकत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच विवेचना मे लिया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया साथ ही पुलिस हर तरह के पहलू पर पर जांच कर रही है। कुछ लोगो को थाने लाकर पुछताछ जारी है।


 


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image