पराजय का भी भय!ये वही मंत्री हैं जिन्हें उनकी ही जनता ने दो दिन पूर्व अपमानित किया है

कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज दंडोतिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दिमनी में पदस्थ सिपाही,ASI,SI की जातिगत सूची मांगी है,कौन कब से पदस्थ है,भय है ये कहीं अन्य दल की मदद न करें! मंशा स्पष्ट,पराजय का भी भय!ये वही मंत्री हैं जिन्हें उनकी ही जनता ने दो दिन पूर्व अपमानित किया है।