पी एम स्वनिधि योजना की हितग्राहियों की लोन प्रकरण प्रकरण की समीक्षा कर शीघ्र स्वीकृत करने के दिशा निर्देश

पात्र हितग्राही अपना आवेदन दो प्रति में नगर पालिका परिषद सारनी में आकर ऑनलाइन करा सकते हैं।



सारनी- पी एम स्वनिधि योजनान्तर्गत बैंको को भेजे गए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन प्रकरण की जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैतूल की अध्यक्षता श्री सौम्य नवित सर ने समीक्षा बैठक नगर पालिका परिषद सारनी सारनी के सभागृह में ली गयी नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम सर ए योजना शाखा प्रभारी के के भावसार , NULM के सिटी मिशन मैनेजर बेतुल अखिलेश चौहान के माध्यम से जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैतूल के माध्यम से नगर पालिका कार्यालय में सारनी नगर पालिका क्षेत्र के सारे बैंको के मैनेजर के साथ बैठक की गई एव आजतक पी एम स्वनिधि योजना की हितग्राहियों की लोन प्रकरण की समीक्षा कर सभी प्रकरणी को जल्द से जल्द नियमानुसार स्वीकृत करने के दिशा निर्देश दिए गए गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सारनी ने पात्र पथ पथ विक्रेता के आवेदन लेकर उन प्रकरणों को ऑनलाइन कर बेको को भेजा जा रहा है।


पात्र हितग्राही अपना आवेदन दो प्रति में नगर पालिका परिषद सारनी में आकर ऑनलाइन करा सकते हैं। इस अवसर पर यूनियन बैंक सारनी बगडोना सेंट्रल बैंक सारनीए एस बी आई सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर ए बैंक ऑफ महाराष्ट्र बगडोनाए बैंक ऑफ इंडिया बगडोनाए के अन्य सभी बेको के मैनेजर प्रतिनिधि एव नगर पालिका सारनी के योजना शाखा के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि सदस्य समीक्षा बैठक में उपस्थित थे ।


 


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image