रायसेन की तमन्ना नायक गुरु की समाज सेवा की भावना देखते हुए किन्नर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी किन्नर मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनीं तमन्ना नायकए सांची विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को देंगी समर्थन


रायसेन।


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ( नई दिल्ली )ने रायसेन की तमन्ना नायक गुरु की समाज सेवा की भावना देखते हुए किन्नर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है।



इस अवसर पर रायसेन शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी ने अपने कार्यालय पर पुष्प मालाओं से  स्वागत किया।इस अवसर पर तमन्ना नायक गुरु ने कहा कि हम समाज के गरीब तबके के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे तथा जरुरतमंद बेबस लोगों की मदद करेंगे।मुझे समाजसेवा करने की प्रेरणा रायसेन शहर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी से मिली है



 


 हम सभी ने ये एतिहासिक फैसला लिया है कि आगामी सांची विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी कांग्रेस को समर्थन कर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार के लिए घर घर चलें अभियान के तहत वोट मांगने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर उनकी साथी करीनाएपलकएगनेशीएमोहिनीए खुशी आदि उपस्थित थीं


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image