निशुल्क मास्क वितरण किया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुही

ल-तार चले 2 घंटे अभियान के अंत त



बिना मास्क ल-ए राहीरों को वितरण किए निशुल्क मास्क एक कदम सतर्कता एवं सफलता की ओर


रानीपुर शब्द पावर बैतूल जिला घोड़ाडों री विकासखंड के ग्राम पंचायत रानीपुर क्षेत्र में रोको टोको अभियान के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुही ने रानीपुर क्षेत्र में कोरोना के ल-तार बढ़ते हुए मरिजो को देखते हुए एवं सड़क पर बिना मास्क पहने न-र में घुम रहे राह-ीरों को दो घण्टे ल तर चले अभियान में नि:शुल्क मास्क वितरण किया - याए साथही सड़क पर घुमते एवं वाहन चलाते समय एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मास्क का उपयो, करें। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करने कि समझाइश दि। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी पाल ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज वरटीए ए एस आई तिवारीए बोरासे एवं पुरा पुलिस बल मौजूद रहा