अरुण यादव एवं जीतू पटवारी सोमवार को मृतक किसान लक्ष्मीनारायण के निवास हरदा जाएंगे, परिजनों से मुलाकात करेंगे


प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 21 सितंबर, सोमवार को हरदा जाएंगे


भोपाल,


श्री यादव एवं श्री पटवारी दोपहर 01 बजे भोपाल से सड़क मार्ग से रवाना होकर वाया आष्टा, कन्नौद, खातेगांव होते हुए शाम 4 बजे हरदा पहुंचेंगे। वे वहां हरदा जिले के ग्राम अतरसमा में कर्ज के चलते आत्महत्या करने वाले मृतक किसान लक्ष्मीनारायण के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा के लिए शोक संवेदना व्यक्त करेंगे तथा उक्त घटना के संबंध में जानकारी लेंगे। नेता गण उसी दिन हरदा से भोपाल वापस आ जाएंगे