बैतूल - भीमपुर - लावारिश मिलें सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड


बैंक प्रबंधन की लापरवाही या साजिस के तहत भ्रष्टाचार ग्रामीण मांग कर रहे मामले की छानबीन हो


 



नान्दा/ भीमपुर ब्लाक मुख्यालय से महज एक की. मी की दूरी पर स्थित बड़ी पुलिया नंदी पर कीसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच बोरी एटीएम कार्ड से भरे हुए लावारिश स्थिति में मिले मौजूदा स्थिति व प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार कीसी कीयोस्क बैंक चलाने वाले ने नंदी मे फेंका था



जो खबर फैलने के उपरांत नदी में बहा दिया गया हजारों की तादाद में फेके गए एटीएम कार्ड सेंट्रल बैंक के है। बताया जाता है कि ग्रामीण शाखाओ मे बैंक द्वारा खोले गए प्राववेट कीयोस्क बैंक द्वारा अनपढ़ आदीवासीयो के खाते से चोरी की जाती है । यदि उन्हें एटीएम जारी कर दिया गाया तो कस्टूमर की कीयोस्क बैंक जाने की संभावना कम रहती है । यही मंशा से बैंक द्वारा जारी कीया गया एटीएम कार्ड कीयोस्क बैंक संचालक ने बाटने के बजाय नदी में फीकवा दिया । सुत्र बताते हैं कि इस इस कारनामे मे बैंक प्रबंधन का भी कमीशन होता है फेके गए सभी एटीएम कार्ड चीप वाले हैं इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात करना चाहा परंतु उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया


बैतूल जिले से - आशीष पेंढारकर की खबर


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image