प्रधानमंत्री आवास योजना में पति-पत्नी ने मिलकर और रिश्तेदारों की मदद से मात्र 49 दिन में ही मकान पूर्ण कर लिया
बैतूल (जिला प्रतिनिधि) दिल से यदि कोई काम किया जाए तो वह प्रशंसनीय हो जाता है ऐसा ही किया बैतूल की श्रीमती सुशीला विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि उन्होंने मात्र 49 दिन में ही मकान पूर्ण कर लिया। उन्होंने बताया कि हम पति-पत्नी दोनों श्रमिक हैं। पहले कच्चा मकान था, छत टपकने के अलावा अन्य कई समस्याएं थीं। प्रधानमंत्री आवास योजना में पतिपत्नी ने मिलकर और रिश्तेदारों की मदद से मात्र 49 दिन में ही मकान पूर्ण कर लिया। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि देश में योजना के तहत आवास निर्माण की औसत अवधि 114 दिन है। श्रीमती विश्वकर्मा ने बताया कि आवास में शौचालय, गैस आदि भी उपलब्ध हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे चाय पीने श्रीमती विश्वकर्मा के घर अवश्य आएंगे।
वास्तविक रुप से श्रीमती सुशीला विश्वकर्मा एवं उनके पति तारीफे काबिल हैं क्योंकि एक ओर यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिकांशत हितग्राहियों का आवास राशि मिलने के बाद भी आवास आधी अधूरी स्थिति में देखने को मिलती है वही विश्वकर्मा दंपत्ति कम राशि में और कम समय में अपने मेहनत से और लगन से एक सुंदर सा डबल स्टोरी मकान बनाया ।