बैतुल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के माननीय साँसद श्री दुर्गादास (डी. डी.) उइके जी के परम पूजनीय पिता जी *स्व.श्री सुरतलाल उइके जी* के 83वे जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय बैतुल के स्टाफ हेतु 1500 सर्जिकल मास्क एवं 400 हैंड ग्लव्स सांसद जी की धर्मपत्नी श्रीमती ममता उइके जी एवं सुपुत्र योगेश उइके द्वारा प्रदान किये गए



आज बैतुल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के माननीय साँसद श्री दुर्गादास (डी. डी.) उइके जी के परम पूजनीय पिता जी *स्व.श्री सुरतलाल उइके जी* के 83वे जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय बैतुल के स्टाफ हेतु 1500 सर्जिकल मास्क एवं 400 हैंड ग्लव्स सिविल सर्जन श्री अशोक बारंगा जी, डॉ. अंकिता सिते जी एवं चिकित्सालय के अन्य स्टाफ को सांसद जी की धर्मपत्नी श्रीमती ममता उइके जी एवं सुपुत्र योगेश उइके द्वारा प्रदान किये गए।



 तत्पश्चात रामनगर स्तिथ *महारानी लक्ष्मी बाई उद्यान* में परमपूजनीय पिता जी की स्मृति में 2 पॉम वृक्षों का रोपण किया।। इस अवसर पर सागर शेषकर, अक्षय लिखितकर, आकाश रावन्धे,आशुतोष राणे,सागर रघुवंशी, रूपम कवड़े,दिनेश नागले,महेश्वर भलावी,लोकेश साहू,करण यादव इत्यादि उपस्तिथ रहे।।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image