साप्ताहिक बाजार मेघराज मेला की भूमि के विक्रय करता पर कार्यवाही ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी ने किया सांठगांठ।
रामनाथ एवं नंदकिशोर ने बाजार ढाना साप्ताहिक बाजार मेघनाथ मेला भूमि का किया विक्रय राजस्व विभाग का रहा पूरा पूरा सहयोग रामनाथ एवं नंदकिशोर गौली को नहीं जताई वर्तमान ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी के सचिव एवं सरपंच ने आपत्ति 1916 एवं 1917 में साप्ताहिक बाजार एवं मेघनाथ मेला की दान कि गई भूमि का रामनाथ एवं नंदकिशोर द्वारा किया गया विक्रय मनुष्य ने भगवान से जानवर का पेट मांगा था भगवान ने कहा इस पेट से संतुष्टि कर ले फिर जानवर का भी पेट दे देंगे
नहीं भर पाया मनुष्य अपना छोटा सा पेट कर दिया सामाजिक हित में दान किए गए भूमि का विक्रय बन गया जानवर राजस्व विभाग एवं जनपद पंचायत के नाक के नीचे किया दान कीएं भूमि का गोलमाल
मेघराज मेला की भूमि खा गए
क्षेत्र के नास्तिक
घोड़ाडोंगरी शब्दपावर म प्र के बैतूल जिला ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी कहो या जनपद पंचायत या तहसील घोड़ाडोंगरी राजस्व विभाग एवं पंचायती राज के सक्षम अधिकारी के नाक के नीचे किया गया सार्वजनिक भूमि का विक्रय। पंचायती राज एवं राजस्व विभाग के अधिकारी सोए हैं कुंभकरनिय नींद। वैसे हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है विकासखंड घोड़ाडोंगरी आए दिन जुआ, सट्टा, शबाब, कबाब रहता है घोड़ाडोंगरी में जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायती राज में खुलेआम बिना किसी डर या खौफ के चलता है पंचायती राज का कार्य जबकि घोड़ाडोंगरी में जनपद पंचायत के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी के रहते बाजार ढाना साप्ताहिक बाजार का गौठाना पडावा मेघनाथ मेला की भूमि को रामनाथ पिता साबूलाल गौली नंदकिशोर पिता साबूलाल गौली खसरा नंबर 319 की रकबा नंबर 0.312 हे. भूमि साप्ताहिक बाजार एवं अन्य सार्वजनिक कार्य के लिए योजना बनाकर खसरा नंबर 319 की भूमिका बंटवार वर्ष 2016,17 में कराया गया ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी के सरपंच एवं सचिव राजस्व विभाग के आशीर्वाद से रामनाथ एवं नंद किशोर ने किया विक्रय।
खोलेगा राज उठेंगे कई शासकीय अधिकारियों के चेहरे से नकाब सच को सच झूठ को झूठ लिखता हूं इसलिए लोगों को मैं बुरा लगता हूं
बड़ा खुलासा होंगा भाग 2 में घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव राजस्व की भ्रष्टाचार की गाथा
डॉ जाकिर शेख सब एडिटर मध्य प्रदेश। 9893805727