हरिनारायण रुहैला मण्डल महामंत्री नियुक्त


 (संजय राठौर - बोङा-:) राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर जिला अध्यक्ष भाजपा दिलवरयादव नरसिंहगढ़ विधायक महाराज राजवर्धनसिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवीसिंह रुहैैैला डॉ.प्रतापसिंह राजपूत (पूर्व मंडलअध्यक्ष) निदेशक पर मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा  मंडलअध्यक्ष राधेश्याम राजपूत द्वारा की गई जिसमें मण्डल महामंत्री हरिनारायण रुहैला चाठा को नियुक्त किया गया इस नियुुुक्ति पर वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदनसिहं ठाकुर राजेंद्रव्यास कमलसिंह राजपूत (पूर्व नपा अध्यक्ष बोङा) गोपालसिंह परमार दौलत सिंह सिसोदिया भूपेंद्रसिंह रुहेला संजयसिंह रुहेला सरपंच मोहनरुहेला सरपंच सत्यनारायण रुहेला सरपंच चिंटू बना नारायणसिंह रुहेला पन्नालालरुहैला बद्रीलालपटेल रतिरामरुहैला शिवनारायण रुहैला शंकरसिंह रुहैला लखनरुहेला हनुमंतयादव राजेश सगवालिया सतीशगिरी अमृतलाल हाड़ा प्रेमनारायण पूर्व सरपंच बलराम रुहैला भगवान सिंह रुहेला गोविंद रुहेला संजय रुहेला कमल रुहेला पूनम रुहेला कालूराम रुहैला जगमोहन रुहैला आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी। एवं वरिष्ठठ नेतृत्व का आभार माना।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image