जनता इन सब कामों के आधार पर फ़ैसला करेगी कि कौन लायक़ है और कौन नालायक ?

लायक़ - नालायक पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का शिवराज जी कशजवाब


भोपाल,


शिवराज जी आपने ठीक कहा कि जनता तय करेगी कि लायक कौन है और नालायक कौन है ,यह अधिकार तशवैसे भी जनता का ही है आज आप मुखर हशरहे हैं ,उस समय चुप क्यों हश जाते हैं जब आपकी पार्टी के लया मेरे बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं ?


आप खुद मुझे कभी काले दिल वाला ,कभी ऐ कमलनाथ और कभी क्या , कभी क्या कह कर सम्बधित करते हैआप के सम्मानीय मंत्रीगण भी मेरे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बारे में निरंतर अपमानजनक टिप्पणीयाँ करते हैं , तब आप कहां चले जाते हैं ? तब तशआपकशआरखों के कीचड़ बहुत अच्छे लगते हैं। प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने आप का 15 वर्ष का शासन भी देखा है और वर्तमान की 6 माह की सरकार भी देखी है और मेरी 15 माह की सरकार भी देखी है। आप 15 वर्ष के कामों का तशहिसाब देना नहीं चाहते लेकिन मुझसे 15 माह का हिसाब ज़रूर माँगते है। वह खुद काम के आधार पर बेहतर आकलन करना जानती है कि किसकी सरकार के काम लायकी के हैं और किसके नालायकी के मैं आप के पूर्व के 15 वर्ष के कार्यकाल की अभी बात करना नहीं चाहता ,मैं तशअभी आपकी सरकार के इस कोरोना  महामारी के दौरान के छह माह के कुछ कामों कश और मेरे 15 माह के सरकार के कुछ प्रमुख कामों कशजनता के बीच में रखकर , उनसे ही पूछ रहा हूं कि वे ही फैसला करे की किसकी सरकार के काम लायकी के थे और किसके नालायकी के है ?


“मैंने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश कश माफिया मुक्त , भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिये सघन अभियान चलाया , यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


"मेरी सरकार ने मिलावट के खिलाफ “शुद्ध कश लेकर युद्ध “अभियान चलाया ,यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


"मेरी सरकार ने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी


•मेरी सरकार ने उपभशाओं कश100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की ,यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


'मेरी सरकार ने प्रदेश में निवेश व रोज़गार कश लेकर निरंतर कार्य किए , यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


हमारी सरकार ने कन्या विवाह की राशि व सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई , यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


• हमने निराश्रित गौवंश के लिये एक हज़ार गौशाला बनाने का निर्णय लिया , यह मेरी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


वही इस कोरोना  महामारी के भीषण संकट काल में आपकी छह माह की सरकार में हुए कुछ प्रमुख कार्य व फ़र्जीवाडे ही जनता के सामने रख रहा हूंप्रदेश में अति वर्षा ,बाढ़ व कीटों के प्रकरण से किसानों की लाखों हेक्टेयर फसलें खराब हशगई , आपने खूब बाढ़ पर्यटन किया , खूब लच्छेदार भाषण दिये लेकिन पीड़ित किसानशकशअभी तक मुआवजा नहीं मिला , यह आपकी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


इस महामारी में पहले से ही परेशान किसान अपनी फसल के लिए यूरिया कशलेकर परेशान हसा रहा।जमकर मुनाफाखसी व कालाबाजारी हुई क्योंकि आपकी सरकार ने सहकारी समितियों से यूरिया वितरण का काम लेकर निजी हाथशमें सौंप दिया , यह आपकी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


आपकी सरकार में गरीबों कशसार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाला चावल जानवरों के खाने यसय बाटा गया , इसमें बड़ा घशाला सामने आया , यह आपकी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


इस महामारी में पहले ही एक तरफ़ जनता कश इलाज भी नहीं मिल पा रहा है, उनकी मौतें हशरही है और दूसरी तरफ प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सिजन का संकट है और ऑक्सिजन की कालाबाज़ारी व मुनाफ़ाख़सी चालू हशगयी है।कसमा की भयावहता कशदेखते हुए आपकी सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के कर्ट्स इंतजाम तक नहीं किए गए , जिसके कारण देवास व भसाल में मरीजों की मौत हुई , यह आपकी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


आपकी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी पर रक लगा दी और कर्ज माफी कशआपकी सरकार पाप बता रही है , यह लायकी है या नालायकी ? आपकी सरकार ने हमारे द्वारा कन्या विवाह की बढ़ायी गयी 51 हज़ार की राशि कशवापस कम करने का निर्णय लिया ,यह लायकी है या नालायकी ?


इस महामारी में रोज़गार  के अभाव में हमारे प्रदेश के लाखों मज़दूर भूखे प्यासे , नंगे पैर , सायकल पर हज़ारों किलशीटर का सफ़र कर अपने प्रदेश कशलौटे ,इस दौरान कईयशकी भूख से , कईयशकी सड़क दुर्घटनाओं में मौत हशगयी , पूरे देश ने देखा लेकिन आपकी सरकार ने उनके घर वापसी के लिये कई इंतजाम नहीं किये , सिर्फ़ झूठी घसणाएँ की ,यह आपकी सरकार की लायकी है या नालायकी ?


 


 


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य* *उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्यवाही* बैतूल, - जगदीश राठौड़
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आज का संदेश जुनून आपसे वो भी करवा लेता है, जो आप नहीं कर सकते थे - राकेश शौण्डिक
Image