लक्ष्मी योजना मातृत्व ग्नवंदना योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी गई


सभी ग्राम वासियों को covid,19 के चल ते सोशल डिस्टेंसिंग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई


ग्राम पंचायत कान्हावानी में पोषण सरकार की ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी शशि प्रभा इक्का द्वारा पोषण संकल्प के ग्राम कार्य योजना का वाचन लाडली लक्ष्मी योजना मातृत्व ग्नवंदना योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी दी गई लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र कन्हवादी सरपंच कमलेश पर ते और परियोजना अधिकारी शशि प्रभा इक्का द्वारा वितरण किए गए एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण आहार महा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी केंद्रों में मनाया जा रहा है यह जानकारी परियोजना अधिकारी द्वारा बताई गई स्थानी सामग्री द्वारा उपलब्ध व्यंजनों को तैयार कर पोषण प्रदर्शनी लगाई गई एवं खाद्य विविधता के बारे में समझाइश दी गई और माननीय मुख्यमंत्री जी के पोषण सरकार संकल्प अनुरूप संदेश सुनाए गए एवं ग्राम वासियों को कुपोषण मुक्त एवं एनीमिया मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया और ग्राम वासियों को आंगनवाड़ी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया और स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी बताई गई और सभी ग्राम वासियों को covid,19 के चल ते सोशल डिस्टेंसिंग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई इस कार्यक्रम में फुल कौन सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती शिवबती कुमरे ग्राम पंचायत सचिव ममता कॉल ग्राम पंचायत कान्हा वाडी के सहायक सचिव दशरथ उइके कान्हा वाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका ग्रामवासी उपस्थित थे


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image