नेहरू युवा केंद्र बैतूल ने की संगोष्ठी आदर्श ग्राम कान्हावाडी के ग्रामीणों से


आप लोग बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ में उनकी आदतों पर एवं दिनचर्या पर विशेष ध्यान देवें शिक्षा में कमी पाए जाने पर स्कूल से संपर्क करें ।



बैतूल


गत दिवस ग्राम पंचायत कान्हावाडी के मुख्यालय प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र बेतूल ने आदर्श ग्राम के ग्रामीणों से संगोष्ठी की जिसमें शासन के द्वारा जनता के लिए चलाए जा रहे हितकारी योजनाओं के बारे में बताया और इससे लाभान्वित होने की समझाइश दी । योजनाओं में विशेषकर हिन्दी त दिवस(14 से 28 सितंबर 2020) में वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया, पोषण माह (सितंबर), फिट इंडिया, गृह सब्जी वाटिका, रोजगार मूलक कौशल विधा आदि पर संगोष्ठी की गई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य श्री धनंजय सिंह ठाकुर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम के के तहत आपके ग्राम में कौशल विकास के लिए केंद्र के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का अतिशीघ्र आयोजन किया जाएगा जिसमें युवतियों का समूह बनाकर सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, जुट से निर्मित वस्तु निर्माण आदि कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी। ज्योति पंवार एन वाई वी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि परिवार समाज और देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव होगा जब हमारे बच्चों को उचित शिक्षा मिले, सरकार के द्वारा शिक्षा के साथ साथ बच्चों सर्वांगीण विकास हेतु मध्यान भोजन से लेकर स्वास्थ, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यक्रम का लाभ दे रही है, ज्योति पंवार ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए प्रेरित किया कि आप पालक गण प्राथमिकता के साथ बच्चों के शिक्षा के ऊपर विशेष ध्यान देवें क्योंकि शिक्षक सिर्फ 6 घंटा बच्चों के साथ रहता है बाकी का समय वह आपके साथ रहता है आप लोग बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ में उनकी आदतों पर एवं दिनचर्या पर विशेष ध्यान देवें शिक्षा में कमी पाए जाने पर स्कूल से संपर्क करें



इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कान्हावाडी के सरपंच श्री कमलेश परते एवं सचिव श्रीमती ममता कॉल , रविंद्र दवंडे एन वाई वी ब्लॉक घोड़ाडोंगरी (नेहरु युवा केंद्र) मिथिलेश हारोडेज्ञ एनवाईवी आठनेर ब्लाक (नेहरू युवा केंद्र ), कपील चड़ोकार, दुर्गेश साहु, शिव क्लब युवा मंडल ग्राम पिपरी की उपस्थिति एवं आदर्श ग्राम युवा मंडल कान्हा वाडी का विशेष सहयोग रहाल


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image