श्री राजेश तिवारी एवं श्री आलोक मालवीय निलंबित।
भोपाल दिनांक 26.09.2020 को भोपाल स्टेशन परिसर में हुई गैंग रेप की शिकायत..... कल रात संज्ञान में आने पर जीआरपी द्वारा श्री राजेश तिवारी (जूनियर इंजीनियर , कैरिज वैगन) वर्तमान में सेफ्टी काउंसलर,अधीन वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, भोपाल तथा श्री आलोक मालवीय (सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्दुत ), अनुरक्षण), भोपाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया..... मामला रेल प्रशासन के संज्ञान में आते ही मण्डल रेल प्रशासन ने उक्त दोनों कर्मचारियों को देर रात ही तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है..... मण्डल रेल प्रबंधक ने इस पूरे मामले विभागीय कार्यवाही हेतु उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, तथा त्वरित रिपोर्ट मांगी है.....
जन सम्पर्क अनुभाग, भोपाल मण्डल