शिवराज जी आप खुद ही निर्णय करो कि आप लायक है या नालायक


भाजपा के 15 साल के शासनकाल में किसान कर्जदार कैसे हो गया जवाब दे शिवराज- जीतू पटवारी


भोपाल,


शिवराज सरकार किसान विरोधी अध्यादेश का विधानसभा में कांग्रेस के साथ करे विरोध- सचिन यादव पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के संरक्षण में फल फूल रहा रेत और शराब माफिया- सुनीता पटेल, विधायक गाडरवाड़ा JCH हम अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लायक मानते है, प्रदेश के तीन बार चुनकर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को हम तो लायक मानते है, लेकिन जो व्यक्ति यह कहता था कि वह जनादेश के खिलाफ चिमटे से भी सत्ता छूना पसंद नहीं करेंगे लेकिन लोकतंत्र की हत्या कर दांतों से सत्ता दबा लीअब शिवराज सिंह जी आप खुद ही बताओ कि वोट से बनी सरकार लायक होती है या नोट से बनी हुई सरकार।


यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए कही। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा शिवराज सिंह जी को लेकर कोई आरोप नहीं है, लेकिन अब आप खुद ही बताओ कि लोकतंत्र की हत्या कर सरकार बनाई यह लायकी थी या नालायकी। आपने तो खुद कहा कि सिंधिया जी का आभारी हूँ जिन्होनें सरकार गिरा दी जिनकी वजह से मैं मुख्यमंत्री बना पाया, आपने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक सत्ता है तब तक यह ठाट है आप बतायें यह लायकी है या नालायकी। आपकी मंत्री कलेक्टर के सहयोग से जीतने की बात कही है बताईये यह लायकी है या नालायकी


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आप प्रदेश को समभाव से देखने की बात कहते है, समदृष्ट्रि से देखने की बात कहते है फिर उज्जैन में महिला सीएसपी ने आपकी पार्टी के कार्यकर्ता को अनुशासन सिखाया तो आप जिस बेटी को दुर्गा कहते हो उस बेटी का ट्रांसफर कर दिया, छिंदवाड़ा में एक भ्रष्ट्र अधिकारी को अपने अधिकारों के लिए लोगों ने कुछ कहा तो आपने लोगों पर रासुका लगा दी। सांवेर में कलश यात्रा निकाली भाजपा ने हजारों,लोग एकत्र हुए लेकिन आपने 12-15 लोगों के इकट्ठे होने पर रासुका लगवा दी । चुनाव है तो भूमिपूजन आयोजन पूरे प्रदेश को कोविड में झोंक दिया। ग्वालियर में पंडाल लगाकर तथाकथित तौर पर आपकी पार्टी ने 76 हजार सदस्यता की बात कही, लेकिन गणपति जी के पंडाल पर आपत्ति लेते हो जब भगवान के प्रति आपकी समदृष्ट्रि नहीं तो हमसे क्या होगी, जनता से क्या होगी। जीतू पटवारी ने कहा कि आप समभाव रखने की बात कहते है आपके अंतर्मन में पाप है आप कीचड़ की राजनीति की बात कहते है। प्रदेश में जन प्रतिनिधियों को बेचा खरीदा गया ,मंडी लगी क्या यही वह कीचड़ है पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि 15 साल के आपके शासन काल में आपने 6 किसानों की गोली मार कर हत्या करवा दी, 5 हजार किसानों के बच्चों पर आपने मुकदमे लगवा दिए क्या यह लायकी थी या नालायकी। एक लाख से ज्यादा किसानों पर बकाया बिजली के बिलों को लेकर मुकदमे लगवा दिए क्या यह लायकी थी या नालायकी। आपके 15 साल के शासन काल में 56 लाख किसान कर्जदार हो गये कृषि कर्मण पुरस्कार आप लेते हो 70 प्रतिशत किसान कर्जदार हो गया। आप हम पर सवाल करते हो कि 10 दिन में कर्ज क्यों माफ नहीं हुआ। किसान आत्महत्या करने को क्यों मजबूर है ? यह बताओ आपको लायकी या नालायकी का प्रमाण पत्र हम नहीं देते आप खुद ही बताईये।


. . . फसल बीमा की राशि को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने समाचार पत्रों की कटिंग दिखाते हुए फसल बीमा में मिली किसानों की राशि का सच बताते हुए कहा कि किसानों के साथ सरकार फसल बीमा के नाम पर मजाक कर रही है। कृषिमंत्री फसल बीमा का बखान कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार को प्रमाण पत्र दिया है कि 35 प्रतिशत गांवों के नाम ही पोर्टल पर नहीं है, पाँच लाख से अधिक किसानों के नाम ही बीमा पोर्टल में नहीं है जबकि उन्होंने प्रीमियम भरा है। जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर लाए गए अध्यादेशों का विरोध किया और विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा इसको पास न करने की अपील की। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान यह कहते है कि कांग्रेस सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बना था वह किस मुँह से कहते है जबकि आपने पाँच महिने में अस्पताल में बिस्तर पर बैठे-बैठे ही 70 प्रतिशत आईएएसआईपीएस के ट्रांसफर कर दिए। कमलनाथ जी के घर पर तो नोट गिनने की मशीन नहीं आई फिर यह मशीन किसके घर आई । लोगों को भ्रमित करने की राजनीति बंद करें शिवराज जी। जीतू पटवारी ने मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव पर टिप्पणी को लेकर कहा कि मंत्री ने अकेले अरूण घर पर तो नोट गिनने की मशीन नहीं आई फिर यह मशीन किसके घर आई । लोगों को भ्रमित करने की राजनीति बंद करें शिवराज जी। जीतू पटवारी ने मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव पर टिप्पणी को लेकर कहा कि मंत्री ने अकेले अरूण यादव का अपमान नहीं किया बल्कि प्रदेश की जनता का अपमान किया है। उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री तुरंत ले।


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह उप चुनाव को लेकर सर्वे आ रहे है उससे विचलित होकर शिवराज जी ने यह लायक और नालायक का राग छेड़ा है। चुनाव में कांग्रेस सभी 28 सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बना रही है इससे शिवराज जी और उनकी पार्टी घबराई हई है। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसान विरोधी जो अध्यादेश सरकार सदन में पास करने के लिए ला रही है। उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी। यह अध्यादेश किसान विरोधी है उनकी फसलों, जमीनों को कार्पोरेट और बड़े व्यापारियों द्वारा हड़पने की साजिश के तहत है। उन्होने फसल बीमा में किसानों को मिल रही राशि को सरकार का किसानों के साथ मजाक बताया वहीं नरसिंहपुर जिले की गाडरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल ने जिले में पुलिस अधीक्षक के संरक्षण में हो रहे अवैध रेत उत्खनन और शराब माफिया को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान धरना देने की बात कही। विधायक सुनीता पटेल ने पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर रेत माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने की बात कही


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image