रतेड़ा कला ग्राम पंचायत सरपंच आनंद यादव ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया अर्जुन यादव ने मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया
बैतूल जिला आमला विकास खंड ग्राम पंचायत रतेड़ा कला में दिनाँक 19 सितंबर को श्री राम मंदिर का भूमिपूजन सम्पन हुआ भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे उपस्थित हुए, ग्राम के सरपंच आनंद यादव,एवं उपसरपंच सुदामा यादव ने पुष्पगुच्छ से विधायक डॉ पंडाग्रे का स्वागत किया और साथ ही अर्जुन यादव ने सभी मंचासीन अतितियो को तिलक लगा कर स्वागत किया। ग्रामवासियो में लंबे समय से ग्राम में श्रीराम मंदिर निर्माण को ले कर बैठके होती रहती थी परंतु संभव नही हो पा रहा था। आखिरकार वो दिन आ ही गया कि ग्राम में श्री राम मंदिर निर्माण हो कर मंदिर में श्री भगवान राम विराजमान होंगे। पिछले सोमवार ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के विषय मे एक बैठक रखी थी जिसमे गांव के सरपंच के साथ साथ ग्राम के सभी लोग उपस्थित हुए और ग्राम वासियों कीसहमति से मंदिर बनना तय किया गया और तय हुआ मंदिर का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे के हस्ते किया जाए। कार्यक्रम में पंडित सन्तोष गिरी के माध्यम से विधायक ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात भूमिपूजन किया तथा मंदिर निर्माण के लिए हर यथा संभव मदद का आस्वासन दिया और ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मंच बनाने की घोषणा की। भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों में हर्ष का माहौल थाकार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच आनंद यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, सुदामा यादव, बोरी के सरपंच हरि यादव, भाजपा नेता भररू यादव, महेश मर्शकोले, केदार यादव, अर्जुन यादव, पप्पू यादव, भारत यादव, ज्ञानसिंग धुर्वे, सुंदर यादव, रामकिशन यादव, राकेश यादव,दसरथ साहू, धर्मेंद्र साहू, रवि मर्शकोले, रामकिशोर यादव, धनराज यादव, मधु यादव, संतोष यादव, बबलू यादव, दुर्गेश यादव, कमलेश यादव, मनोज यादव, राजकुमार यादव, मनीष यादव और बहुत सी संख्या में महिलाओं के साथ साथ ग्राम राशिढाना के लोग उपस्तित थे।