नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपने हेतु विचार


नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ सारणी इकाई की बैठक संपन्न


पाथाखेड़ा (वीरेंद्र झा) नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ सारणी इकाई की बैठक सारणी के श्री राम मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमे कर्मचारियों की कई समस्याओ पर विचार किया गया 2007 के बाद कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित करना और विनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने एवं विनियमित कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने और कर्मचारियों की कर्मोनति सहित नगर पालिका परिषद के अन्य विभागों में साप्ताहिक छुट्टी लागू करने जैसे कई समस्याओ लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपने हेतु विचार विमर्श किया गया साथ ही सारणी इकाई के नवीन कार्यकारिणी के गठन किए जाने पर पर भी विस्तृत चर्चा की गई है इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर जिला मंत्री सुदामा सिंह का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार ने सभी कर्मचारियों से विश्व के बड़े संगठन नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता लेकर संगठन के साथ मिलकर काम करने की अपील की गई बैठक में जिला महामन्त्री हरिओम कुशवाहा इकाई के पदाधिकारी निराकार सागर लक्ष्मण पंग्रे संतोष सोनारिया मुकेश नागले श्याम सोनी अनुज भार्गव सतपाल सोनी कामदेव सोनी पंरित गरे धर्मराज सोनी आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image