रायसेन जिले में एक किसान ने फसल खराब होने एवं कर्ज में डूबे होने के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

कहां हैं प्रभुराम चौधरी कौन पोंछेगा किसान के आंसू : भूपेन्द्र गुप्ता


भोपाल


बेगमगंज के नजदीकी गांव ग्राम सुनहरा में एक 40 साल के किसान कृष्णमुरारी उर्फ पप्पू लोधी ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि सोयाबीन की फसल खराब होने से बीते कुछ दिन से परेशान चल रहा था उसके पास करीब 5 एकड़ जमीन थी जो कि अत्यधिक बारिश के चलते पूरी तरह से खराब हो गई थी। वही उस पर कुछ कर्ज भी था जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी की है। गुप्ता ने कहा कि किसान की खुदकुशी का ये लगातार दूसरा मामला है। बीते एक सप्ताह पहले ही एक किसान ने अपने ही खेत पर 315 कट्टे से खुद को ही अपने सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी जिससे उस किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद आज ग्राम सुनहरा के किसान ने अपनी खराब फसल के चलते खुदकुशी कर ली हैकिसानों को रोज नये ख्वाब दिखाने वाली शिवराज सरकार की बेखबरी किसानों की मौत का कारण बनी हुई है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image