घोड़ाडोंगरी -: शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुँचे सासद हरदा बैतूल क्षेत्र के लोकप्रिय सासद माननीय श्री दुर्गा दासजी उईके द्वारा घोड़ा| गरी नगर के वरिष्ठ सम्मानित नागरिक श्री घनश्याम दासजी बय के बड़े सुपुत्र स्वर्गीय नदकिशोर जी बघ्य की अकस्मात मृत्यु 04.10. 2020 को होने. तथा इसी दिन रमेश साहू जी की माताजी का भी देहान हो गया था माननीय सासद श्री दुर्गादास उईके द्वारा शोक सन्तप्त परिजनों से मिलकर शोक सवेदना व्यक्त की ।
सांसद श्री दुर्गादास उईके शोक सन्तप्त शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुँचे