वलय पर सुरक्षा मापदण्डों में सतत सुधार" विषय पर सामुहिक विचार मंथन


सन् 2018 के बाद खान में कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई है।


बैतूल 


वीरेन्द्र झा जिला प्रतिनिधि खान मजदूर साप्ताहिक समाचार पत्र। दिनांक 07/10/2020 को व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र पाथाखेड़ा क्षेत्र में कम्पनी मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पाथाखेड़ा क्षेत्र के तत्वावधान में "सुरक्षा मापदण्डों में सतत सुधार" विषय पर सामहिक विचार मंथन कालखंड (Storming Session) Brain का सफल आयोजन छतरपुर खान क्र-2 के खान प्रबंधकए सुरक्षा अधिकारी कालरी इंजीनियर तीनों कामगार निरीक्षक पीएससी सदस्योंए एसडीए आपरेटर सपोर्ट मिस्त्री ड्रेसर एवं मेकेनिकल फीटर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए किया गया।कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कामगार निरीक्षकोंए पीएससी सदस्यों और कामगारों ने अपनी खान की खनन संक्रियाओं में निहित बारिकियों के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें कुछ कार्यों में सुरक्षित कार्य पद्धति के बारे में कुछ संशय था जिसका समाधान विस्तृत रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गयाकामगार निरीक्षक (खनन) ने बताया कि छतरपुर खान क्रमांक-2 एक Steep Gradient वाली खदान होने से यहां पर Mechanisation हो पाना लगभग असंभव प्रतीत होता था। परंतु "छतरपुर2ए टीम" के प्रयासों से 2017 में "SDL loading into Tubs" के माध्यम से Mechanisation सफलतापूर्वक अंगीकृत कर लिया गया तथा कामगारों की जागरूकता एवं लगन से आज तक खान में SDL से कोई दुर्घटना नहीं हुई हैतथा सन् 2018 के बाद खान में कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई है। अंत में ख़ान प्रबंधक के संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत session का समापन किया गया।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image