आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण प्रारंभ

BHOPAL/ कलेक्टर श्री तरुण निथड़े के निर्देश -र भ-ल जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के लिए अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई है इन टीमों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है विभिन्न बिंदुओं -र टीम केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और बच्चों क-दिए जाने वाले --षण आहार एवं अन्य सुविधाओं की भी जांच करेगी। विगत दिनों कलेक्टर श्री तरुण निथड़े ने आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों क-अलग-अलग क्षेत्रों की आंगनवाड़ी केंद्रों, आदिवासी छात्रावासों का निरीक्षण करने के लिए आदेश जारी किए थे। जिसके -रि-क्ष्य में आज भ-ल जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों एवं आदिवासी छात्रावासों का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। सभी अधिकारियों क--रीक्षण रिर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं क-सुधारने एवं गुणवत्ता-र्ण आहार उ-लब्ध कराने के उद्देश्य से यह निरीक्षण प्रारंभ किए गए हैंउल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री निथड़े द्वारा श्री उजेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य कार्य-लन अधिकारी जन-द -चायत बैरसिया, छात्रावास स-हाया, बैरसिया, गुनगा बैरसिया, नजीराबाद बैरसिया, आश्रम बैरसिया, ॉ. अंतिम नलवाया जिला आयुर्वेद अधिकारी भ-ल, खजरी सड़क, जहाँगीराबाद, प्र-फेसर कॉलनी, त्रिलंगा, नया-रा क-लार, श्री टी.एस.कुशवाह सहायक संचालक उद्यान, शहीद नगर, श्यामला हिल्स, छात्रावास फंदा, रातीबड़, सांईनाथ नगर क-लार, श्री बी.एस. अहिरवार मुख्य कार्य-लन अधिकारी अंत्यावसायी, इन्द्रविहार एयरर्ट र2, भदभदा र-2, शिवाजी नगर, नई जेल र-2, (वर्तमान में हिल्टन हन्टल इब्राहिम रा में संचालित), चित्रगुप्त नगर क-टरा, श्री प्रदी- सिंह महाप्रबंधक जिला उद्य-ग केन्द्र, बैरसिया, रूनाहा, छात्रावास बैरसिया, बसई बैरसिया, 2ॉ. टी.के.राय 3- संचालक -श् चिकित्सा, फंदा, -टेल नगर, मंदाकिनी क-लार र-2. अमराई, श्री प्रभाकर श्रीवास्तव जिला -रियजना समन्वयक, हर्राखेड़ा, प्रफेसर कॉलनी, नवीन सीनियर छात्रावास प्र-फेसर कॉल-नी, श्यामला हिल्स, रातीबड़, श्री आर.के. सिंह संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, टनाटन ढाबे के -स, बटवाई, क-लार र-2, कटारा हिल्स, श्री देवेश मिश्रा मुख्य कार्यालन अधिकारी जन-द -चायत फंदा, अल्का-री, गर्ल्स हॉस्टल एयर--र्ट र-2, क-लार, चित्रगुप्ता नगर, -टेल नगर, श्री ज-स चाक-जिला खेल अधिकारी, प्रफेसर कॉल-नी. सुतली घर, श्यामला हिल्स, प्रफेसर कॉलनी, भदभदा र-2, श्रीमती जसमीन अली सितारा सहायक श्रमायुक्त, प्र-फेसर कॉल-नी, श्यामला हिल्स, अ.ज. 10 सीट्स भदभदा र-2, अ.ज. 50 सीट्स भदभदा र-2, रायसेन र-2 एवं श्री राजेन्द्र सिंह -रमार खनिज अधिकारी, श्यामला हिल्स, शिवाजी नगर, भ-ल क-जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image