आत्मा गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित

कृषकों की आय बढाने विशेष प्रयास करने लिए गए निर्णय


गुना / प्रशिक्षक प्राप्त कृषकों के फॉलोअप कि प्रक्रिया तय हों। भ्रमण और प्रशिक्षण से लौटे कम से कम 50 प्रतिशत कृषक अन्य किसानों के बीच पहुंचे। कलस्टर बनाकर उनके अनुइ व साझा कराएं। ताकि अन्य कृषक बंधु ही प्रेरित हो और अपने फसल उत्पादन के साथ आय डी बढाएं। यह निर्देश आज शनिवार को कृषि विड़ाग आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में कलेक्टर श्री इास्कर लाक्षाकार ने दिए। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं उद्यानिकी सहित आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्यमौजूद रहे। उन्होंने किसान इाईयों की आय बढाने खेती-किसानी के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, कुक्कुट पालन एवं मत्स्य पालन के लिए ही प्रोत्साहित करने एवं शासन कि योजनाओं से के हितग्राहियों को लाइांवित करने तथा तकनीकि सहयोग देने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कुक्कुट पालन हेतु मांग अनुरूप चांचौडा, राघौगढ एवं मक्सूदनगढ क्षेत्र में कडकनाथ प्रजाति मुर्गापालन हेतु 10 ग्रामों में 5-5 हितग्राही चिन्हित किए जाएं। उन्होंने उद्यानिकी अंतर्गत नंदन फलोद्यान योजनांतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में 2-2 मध्यम के किसान हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आवश्यक तकनीकि सहयोग प्रदान करने तथा बमोरी क्षेत्र में सहरिया आदिवासियों के छोटे कृषकों के आर्थिक उत्थान के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। इस अवसर पर आत्मा योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 हेतु जिले को प्राप्त इौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का अनुमादन किया गया। कृषकों को राज्य के बाहर, राज्य के अंदर, जिले के अंदर, प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराकर उन कृषकों का संवाद अन्य कृषकों से कराया जाने, कृषकों का फालोअप किया जाने, प्रशिक्षित कृषकों को मास्टर ट्रेनर बनाने, आत्मा अंतर्गत नवाचार घटक जैविक कार्यक्रम अंतर्गत कृषकों का समूह बनाकर जैविक खेती को बढावा देने, जिले के समस्त विकास खण्डों में एक-एक ब्लॉक कोर्डिनेटर एवं दो आबाद ग्राम पर एक कृषक बंधु चयन हेतु पात्र पाये गए आवेदकों की पात्रता सूची गुना जिला प्रहारी मंत्री को इंजे जाने, पशुपालन विड़ाग आत्मा योजनांतर्गत गतिविधियों अंतर्गत मुर्गे की नस्ल कडकनाथ पालन, बकरी पालन के हितग्राहियों का चयन कर कार्य करने, उद्यानिकी विड़ाग आत्मा योजनांतर्गत गतिविधियों अंतर्गत उद्यानिकी फसलों के हितग्राहियों का चयन कर गतिविधियां आयोजित करने तथा मत्स्य पालन विड़ाग इी आत्मा योजनांतर्गत गतिविधियों के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन करने के निर्णय लिए गए। कृषक विज्ञान मेला 7 एवं 8 को युवराज क्लब में कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा युवराज क्लब में 7 एवं 8 मार्च 2020 को कृषक विज्ञान मेले के अवसर पर कृषकों का प्रशिक्षण, संगोष्ठी आयोजित करने तथा विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों को आमंत्रित करने, उद्यानिकी एवं औषधीय फसलों, खेती के उत्पादन के फायदे आदि जानकारी सरल इाषा में किसान इाईयों को दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बताया गया कि कृषक विज्ञान मेले में कृषकों को उद्यानिकी, औषधीय, नींबूवर्गीय फसलों की जानकारी देने राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं इंदौर से वैज्ञानिक आएंगेबैठकके प्रारंइ में उप संचालक सह परियोजना (आत्मा) श्री उपाध्याय द्वारा आत्मा अंतर्गत गवर्निंग बोर्ड के कार्यों के बारे में बताया गया साथ ही आत्मा परियोजना अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय समितियों के कार्य, आत्मा मेनेजमेंट कमेटी के कार्य, जिला स्तरीय कृषक सलाहकार समितियों के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image