आयुष विभाग द्वारा उकवा में किया गया मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बालाघाट - आयुष विभाग म.प्र.शासन, राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत निःशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2020 शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत की उपस्थिति में ग्राम उकवा दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। शिविर में जनपद सदस्य श्रीमती सुरेखा बड़ोले, सरपंच श्री संजय मर्सकोले एवं सभी वार्ड पंचो द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान धन्वंतरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उकवा में आयोजित इस शिविर में नवग्रह वाटिका एवम योग प्रदर्शनी के साथ-साथ 1040 रोगियों का आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति से उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में स्कूली छात्र छात्राओं को योग व नवग्रह वाटिका की विस्तृत जानकारी डॉ. राकेश ठाकरे व डॉ. भूपेंद्र उइके द्वारा दी गई। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. विनोद पटले (शिविर नोडल अधिकारी) डॉ. गीता घोरमारे, डॉ. धनराज कोकोडे, डॉ. मनोज गवई, डॉ. देवेश चौहान, डॉ. पंकज मेश्राम, डॉ. नवीन घोरमारे, डॉ. धनिक गौतम एवं समस्त पैरामेडिकल स्टॉफ आयुष का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही