दिल्ली में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है. तीन दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. बुधवार को एक तरफ़ हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई तो दूसरी तरफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रभावित इलाकों में गए और लोगों से मुलाकात की.इसी क्रम में अजित डोभाल से एक मुसलमान लड़की ने रोते हुए कहा, 'हमलोग यहां सुरक्षित नहीं हैं. दुकाने जलाई गईं. हम स्टूडेंट हैं और पढ़ाई नहीं कर पा रहे. पुलिस अपना काम नहीं कर रही है. हम बिल्कुल डरे हुए हैं. हम रात में सो नहीं पा रहे हैं सर.' पोस्ट ट्विटर समाप्त इसके जवाब में अजित डोभाल ने कहा, "अब आप चिंत मत कीजिए. अब पुलिस काम करेगी. मैं गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के निर्देश पर यहां आया हूं. आप इत्मीनान रखिए. इंशाअल्लाह सब ठीक होगा. टेंशन मत लीजिए. हम एक दूसरे की समस्याएं बढ़ाएं नहीं बल्कि सुलझाएं."अजित डोभाल ने लोगों से मिलकर उनकी रक्षा को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. डोभाल ने कहा, "मेरा संदेश सभी के लिए है. यहां कोई दुश्मन नहीं है. जो अपने देश से प्यार करते हैं, समाज से प्रेम करते हैं, पड़ोसी का भला चाहते हैं उन सभी को प्रेम से रहना चाहिए. यहां सभी एकता के साथ रहते हैं और कोई किसी का दुश्मन नहीं है. कुछ असामाजिक तत्व हैं और हम उनके साथ सख़्ती से निपटेंगे. पुलिस अपना काम करेगी. इंशाअल्लाह यहां अमन होगा." दिल्ली पुलिस हिंसा-आगज़नी के दौरान आखिर कर क्या रही थी? अजित डोभाल ने कुछ लोगों से ये भी कहा कि प्रेम की भावना बनाए रखिए. हमारा एक देश है और हम सबको मिलकर रहना है. देश को मिलकर आगे बढ़ाना है." उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक और इलाके में स्थानीय लोगों से डोभाल ने कहा कि हालात पर ड्रोन ड्रोन से नजर रखी जा रही है. डोभाल के साथ पुलिस अधिकारियों का एक काफ़िला भी था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल हिंसा से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए जाफराबाद भी गए डोभाल ने कहा कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और लोग संतुष्ट हैं हालांकि बुधवार सुबह दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक दुकान जलाए जाने का वाक़या सामने आया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कुछ इलाकों में पत्थरबाजी भी हुई थी. मंगलवार शाम भी अजित डोभाल सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर और गोकुलपुरी चौक गए थे.
अजित डोभाल से दिल्ली हिंसा पर एक मुस्लिम लड़की ने रोते हुए की फ़रयाद