मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस की  आन्तरिक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया जारी है

मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस की 
आन्तरिक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया जारी है। इस चुनाव प्रक्रिया मंे 
संलग्न इलेक्शन कमिश्नर, प्रदेश चुनाव अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी 
तथा संबंधित लोग प्रदेश में कार्यकर्ताओं को प्रक्रिया से संबंधित 
यदि कोई समस्या आ रही है तो उसके तुरत निदान के लिए उपलब्ध हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के प्रदेश निर्वाचन 
अधिकारी श्री मकसूद मिर्जा ने जानकारी दी है कि विगत दिवस कुछ समाचार 
पत्रों में इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की 
उम्र की तिथि त्रुटिवश वर्ष 1982 अंकित हो गई है, जिसमें त्रुटि 
सुधार करते इस यह तिथि को 01 जनवरी 1983 पढा जाए। 
प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री मिर्जा ने यहाँ यह भी स्पष्ट किया कि 
मध्यप्रदेश में राज्यस्तरीय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची 
उनके पिछले संगठनात्मक प्रदर्शन (परफारमेंश) के आधार पर भारतीय 
युवा कांग्रेस द्वारा जारी की जाएगी, उन्हें ही संगठन में प्रदेश का 
चुनाव लड़ने की पात्रता होगी।
 चिििि