राज्यस्तरीय विश्वकर्मा पुरुस्कार के लिए प्रविष्टि आमंत्रित

मण्डला / प्रभारी अधिकारी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 के राज्यस्तरीय विश्वकर्मा पुरुस्कार के लिए जिले के सिद्धहस्त शिल्पियों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं जिसमें प्रथम पुरुस्कार के रूप में एक लाख, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 50 हजार, तृतीय पुरुस्कार के रूप में 25 हजार तथा 3 शिल्पियों में प्रत्येक को प्रोत्साहन पुरुस्कार के रूप में 15 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, शिल्पि का पंजीयन संबंधित जिले में संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम या कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के विकास आयुक्त हस्तशिल्प में हो। उत्कृष्ट कलाकृति का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में किया जायेगा। जिला स्तर पर अनुसंशित कलाकृतियों का राज्यस्तरीय कमेटी अंतिम रूप से चयन करेगी जिसकी अध्यक्ष आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प या प्रबंध संचालक संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम होंगे। पुरुस्कार के लिए कृति के निर्माण के दौरान संबंधित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों द्वारा न्यूनतम 2 निरीक्षण कर आवेदन पत्र पर यह सत्यापन किया जायेगा कि उन्होंने शिल्पि को दो बार कलाकृति निर्माण करते देखा है। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी अधिकारी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम से कार्यलयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image