सीरिया: इदलिब में हवाई हमला, तुर्की के 29 सैनिकों की मौत

सीरियाई सेना के एक हवाई हमले में कम से कम 29 तुर्की सैनिक मारे गए हैं. तुर्की के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ये हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में हुआ है. तुर्की के हातय प्रांत के गवर्नर रहमी डोगन ने बताया कि इस हमले के कारण इदलिब में कई लोग घायल हुए हैं. कुछ अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 29 से अधिक है. मिल रही ख़बरों के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई थी, जिसके बाद तुर्की सीरियाई हमलों का उत्तर दे रहा है. इदलिब फिलहाल विद्रोहियों के कब्जे में है और रूस के समर्थन वाली सीरियाई सेना विद्रोहियों के कब्जे से इदलिब को छुड़ाना चाहती हैं. बताया जा रहा है विद्रोहियों को तुर्की सेना का समर्थन प्राप्त है. राष्ट्रपति अर्दोआन चाहते हैं कि सीरियाई सरकार अपनी सेना को उन ठिकानों से पीछे बुलाए जहां तुर्की ने निगरानी के लिए अपने सैन्य ठिकाने बनाए हैं. उन्होंने पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर सीरियाई सेना आगे बढ़ती रही, तो वो उचित कदम उठाएंगे.सीरिया की सरकार और रूस ने साल 2018 में हुए युद्धविराम को मानने से इनकार करते हुए सीजफायर लाइन से पीछे हटने से इनकार कर दिया. रूस का आरोप है कि विद्रोहियों की मदद करके तुर्की ने भी समझौते का उल्लंघन किया है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक़, गुरुवार शाम हुए हवाई हमले में करीब 34 तुर्की सैनिक मारे गए हैं. रहमी डोगन के मुताबिक़, घायलों को इलाज के लिए तुर्की लाया गया है. तुर्की के कम्युनिकेशन डायरेक्टर फारेतिन अल्तुन ने एक सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि सीरियाई सरकार के ठिकाने तुर्की की हवाई और जमीनी सेनाओं के निशाने पर थे और तुर्की ने हमले का बदला उसी तरह लेने का फैसला किया. वहीं, तुर्की के विदेश मंत्री मेब्लूत चावाशूग्लू ने नैटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से इस बारे में बात की है. तुर्की नैटो का सदस्य है. तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने इदलिब के नज़दीक उत्तर पश्चिमी हिस्से में बसे सराकेब शहर को सीरियाई सरकार के कब्जे से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया है. बीते साल दिसंबर से इदलिब में लड़ाई जारी है जिस कारण यहां से लाखों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यहां व्यापक स्तर पर युद्ध हुआ तो कईयों की जान को खतरा होगा. इधर रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने तुर्की के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि तुर्की ने सीरिया से भाग रहे लोगों को अपनी सीमा में प्रवेश करने देगा और उन्हें यूरोप तक जाने से नहीं रोकेगा. हालांकि इस बयान की अब तक आधिकारित तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image