सारांश
1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 186 देशों में पहुंचा कोरोना वायरस.
2. दुनिया भर में तीन लाख अस्सी हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, मरने वालों की संख्या ____16,500 के पार. करीब एक लाख लोग बीमारी से पूरी तरह ठीक हुए.
3. भारत में कोविड-19 के 491 से ज़्यादा मामने पाये गए जिनमें से नौ लोगों की मौत हुई है.
4. भारत में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पूरी तरह बॉकडाउन के आदेश जारी किए.
5. भारत में 22 राज्यों के 75 ज़िलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित.
6. इटली में सोमवार के दिन करीब 602 लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या 6,078 हुई.
7. चीन के बाद इटली, अमरीका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के ___सबसे अधिक मामले दर्ज हुए.
8. भारत सरकार ने सरकारी और निजी संस्थानों से कहा- न वेतन काटें, न छंटनी करें
ज़रूरी वस्तुएं उपलब्ध होंगी, घबराएं न: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, "घबराने की ज़रूरत नहीं है. ज़रूरी वस्तुएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध होंगी. सरकार और राज्य सरकारों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी."21 दिन का लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण है: प्रधानमंत्री अफ़वाहों और अंधविश्वास से बचें: पीए कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए विशेष प्रावधान किया गया: पीएम मोदी अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है: घर में रहकर संकल्प पूरा करें: प्रधानमंत्री मोदीसाथियों, ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है: आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है: घर से बाहर निकलना ख़तरनाक: मोदी आपको याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ एक कदम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है. कोरोना- कोई रोड पर न निकले प्रधानमंत्री ने एक बैनर दिखाया, जिसपर लिखा- को- कोई रो- रोड परना-ना निकले 21 दिनों में नही सभने तो देश 21 साल पीछे जाएगा: मोदी "मैं प्रधानमंत्री के नाते नहीं, आपके परिवार के सदस्य के तौर पर बात कह रहा है. 21 दिनों के लिए भूल जाइए कि बाहर निकलना क्या होता है. घर में रहिए और एक ही काम कीजिए- अपने घर में ही रहें. तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन: मोदी मैं हाथ जोड़कर जाइए कि बाहर निकलना क्या होता है. घर में रहिए और एक ही काम कीजिए- अपने घर में ही रहें.
तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन: मोदी
मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है कि इस समय आप देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में यह लॉकडाउन 21 दिन का होगा. तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन."देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है: आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन: मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश को बचाने के लिए आज रात 12 बजे पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है. घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश. तेलंगाना में कोरोना के 36 मामले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा, अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं. हिमाचल प्रदेश में कयूं मंगलवार शाम पांच बजे से हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में कयूं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "कुछ लोग सोमवार से लगाए गए लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए सरकार को कयूं लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा." कांगड़ा हिमाचल का इकलौता जिला है जहां कोरोना के तीन मामले पाए गए हैं. इनमें से एक की मौत हई.
कोरोना वायरस: ओलंपिक साल भर टालने के लिए जापान तैयार
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक, 2020 साल भर के लिए स्थगित कर दी जाए. शिंजो आबे ने कहा है कि वे इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष टॉमस बाख़ से मंगलवार को हुई बातचीत के बाद इस देरी पर सहमत हो गए हैं. बीबीसी के खेल संपादक डैन रोआन ने कहा है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी मंगलवार दोपहर को इस पर फैसला ले लेगा
GST, कस्टम और एक्साइज़ पर वित्त मंत्री ने क्या कहा..
. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुरImage caption: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जीएसटी मार्च, अप्रैल और मई 2020 के जीएसटी रिटर्न फाइल करने और मुआवज़ा हासिल करने की तारीख़ बढ़ाकर 30 जून की गई. जिन कंपनियों का टर्नओवर पांच करोड़ से कम है, उन्हें कोई ब्याज़, लेटफ़ीस या पेनल्टी नहीं देनी होगी. पांच करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को पेनल्टी या लेटफ़ीस नहीं देनी होगी, उन्हें घटी हुई नौ फीसदी की दर से ब्याज़ देना होगा. अंतिम तारीख़ में फ़ाइल करने के लिए सर्वर वगैरह पर लोड न पड़े, इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों को तारीखें बताई जाएंगी. कस्टम और एक्साइज़ सबका विश्वास योजना के तहत विवादों के निपटारे की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून, 2020 की गई. डेढ़ करोड़ से कम टर्नओवर वाली कंपनियों से ब्याज़ नहीं लिया जाएगा. लॉकडाउन के बावजूद हम नहीं चाहते कि आयाताक और निर्यातक परेशान हों, इसलिए कस्टम क्लियरस दिन रात जारी रहेगा.टैक्स. TDS और GST रिटर्न की डेडलाइन पर सरकार की बड़ी घोषणाए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र बने आर्थिक हालात पर मोदी सरकार ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आयकर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर भरने की आखिरी तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून, 2020 की गई. इस अवधि के लिए देरी से की गई पेमेंट के लिए ब्याज दर 12 से घ नौ प्रतिशत कर दी गई है." "वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर भरने की आखिरी तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून, 2020 की गई. इस अवधि के लिए देरी से की गई पेमेंट के लिए ब्याज दर 12 से घटाकर नौ प्रतिशत कर दी गई है." "देरी से डीटीएस जमा करवाने पर 18 प्रतिशत की जगह नौ प्रतिशत ब्याज़ लगेगा. आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून, 2020 की गई. विवाद से विश्वास योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून, 2020 की गई, 10 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा." महाराष्ट्र में चौथी मौत महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से चौथी मौत का मामला सामने आया है. संयुक्त अरब अमीरात से लौटे इस शख्स का इलाज कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था. भारत में अब तक कोरोना वायरस से दस लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि इससे 490 से ज़्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे ज़्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. यहां अब तक 101 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. यूपी में अगले तीन दिन पूरा लॉक डाउन यूपी में कोरोना में संक्रमण की संख्या 34 हो गई है. इसको देखते हुए मंगलवार को शामली को लॉक डाउन किया गया है. इसके साथ ही राज्य के 18 जिलों में लॉक डाउन की स्थिति है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिनों यानी 25, 26 और 27 मार्च को लॉक डाउन करने की घोषणा की है. योगी आदित्यनाथ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने ये भी बताया है कि राज्य के 75 जिलों में 2000 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए योगी आदित्यनाथ यह जानकारी भी दी कि श्रम विभाग राज्य 20 लाख से अधिक निर्माण मजदूरों को एक-एक हज़ार रूपये की पहली किस्त जारी कर रहा है.