अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ
घोड़ाडोंगरी के मालवीय मोहल्ले के निवासी अधिवक्ता मोहित दुबे के घर आज अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ पाठ की स्थापना 15 मार्च दिन रविवार को प्रात 9:00 बजे की गई थी जिसमें अविरल,संगीतमय 24 घंटे अखंड श्रीरामचरितमानस का पाठन संपन हुआ अधिवक्ता मोहित दुबे ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अखंड रामायण पाठ का आयोजन रखते हैं किंतु इस वर्ष कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्व दुखी है ,उन्होंने रामायण पाठ स्थापना दिवस पर प्रभु श्रीराम से विश्व के कल्याण और निरोगता के लिए संकल्प में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन रखा था जिसका समापन 16 मार्च दिन सोमवार को किया गया कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति पठान करने के लिए अन्य नगरों से भी संगीत में मंडल उपस्थित हुए जिसमें पांढरा कान्हावाडी ,पिपरी, सलैया से संगीत में रामायण पठान करने के लिए सभी श्रद्धालु उपस्थित हुए अखंड रामायण पाठ के समापन पर हवन पूजन कर कोरोना पीड़ित सभी के लिये जल्द स्वस्थ होने की कामना की ,हवन के सम्पन्न हो पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें नगर के सभी भक्तजनों व आमजन ने प्रसादी ग्रहण की ।
अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ घोड़ाडोंगरी के मालवीय मोहल्ले के निवासी अधिवक्ता मोहित दुबे के घर आज