अति आवश्यक वस्तु,रसोई कि जान, गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी कर रहे नगर के युवा - शंभू सहरिया
*आशीष पेंढारकर*
घोड़ाडोंगरी - लॉक डाउन के दौरान नगर में होने वाली अति आवश्यक वस्तुओं के जरूरतमंदों को नगर के युवा घर पहुंच सामान देने का कार्य निरंतर कर रहे हैं ।नगर के शंभू सहरिया ने बताया की गैस सिलेंडर को घर-घर तक डिमांड के अनुसार पहुंचाने का कार्य निरंतर 22 तारीख से करते आ रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से किराना सब्जी दवाइयां गैस सिलेंडर सहित अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु व्यापारियों के एवं सामाजिक बंधुओं के मोबाइल नंबर जारी किए हैं