घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*

घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*


   *आशीष पेंढारकर*


जनता कर्फ्यू के चलते घोड़ाडोंगरी नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती है ताकि जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो सके.पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था पर सतत रखी है पुलिसकर्मियों की टीम नगर में घूम घूम कर सुरक्षा का जायजा ले रही है ।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हो
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image