बैतूल विरासत समिति के सदस्य और जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार और नंदकिशोर पवार के छोटे भाई तथा हम सबके लाड़ले ब्रज किशोर पवार (डब्बू) के 3 मार्च को जन्मदिन अवसर पर बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार और समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा एक संक्षिप्त सेलिब्रेशन आयोजित किया  

डब्बू के जन्मदिन पर मित्रों ने कहा-
      ' तुम जियो हजारों साल "


 बैतूल । बैतूल विरासत समिति के सदस्य और जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार और नंदकिशोर पवार के छोटे भाई तथा हम सबके लाड़ले ब्रज किशोर पवार (डब्बू) के 3 मार्च को जन्मदिन अवसर पर बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार और समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा एक संक्षिप्त सेलिब्रेशन आयोजित किया  थे जिसमें डब्बू भाई के हाथों केक कटवाया गया और फिर सभी ने उन्हें जहां उनके लंबे जीवन के लिए शुभकामनाएं दी वही सभी मित्रों ने मिलकर जन्मदिन पर गाने जाने वाली लोकप्रिय गीत" तुम जियो हजारों साल,साल के दिन हो पचास हजार " गाकर   यादगार बना दिया। यही नहीं इसके पहले सुबह 7:00 बजे से उसके गृह नगर पाथा खेड़ा  - सारणी में उनके मित्रों ने उनके निवास पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामना दिए। इसके बाद उनके बैतूल पहुंचने पर सबसे पहले बैतूल विरासत समिति के बैनर तले जन्मदिन मनाया गया।  तदुपरांत यह सिलसिला दिन भर जारी रहा । यहां तक की सारणी क्षेत्र के उनके इष्ट मित्र शाम को बैतूल पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं  दिए ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image