बैतूल विरासत समिति के सदस्य और जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार और नंदकिशोर पवार के छोटे भाई तथा हम सबके लाड़ले ब्रज किशोर पवार (डब्बू) के 3 मार्च को जन्मदिन अवसर पर बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार और समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा एक संक्षिप्त सेलिब्रेशन आयोजित किया  

डब्बू के जन्मदिन पर मित्रों ने कहा-
      ' तुम जियो हजारों साल "


 बैतूल । बैतूल विरासत समिति के सदस्य और जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार और नंदकिशोर पवार के छोटे भाई तथा हम सबके लाड़ले ब्रज किशोर पवार (डब्बू) के 3 मार्च को जन्मदिन अवसर पर बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार और समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा एक संक्षिप्त सेलिब्रेशन आयोजित किया  थे जिसमें डब्बू भाई के हाथों केक कटवाया गया और फिर सभी ने उन्हें जहां उनके लंबे जीवन के लिए शुभकामनाएं दी वही सभी मित्रों ने मिलकर जन्मदिन पर गाने जाने वाली लोकप्रिय गीत" तुम जियो हजारों साल,साल के दिन हो पचास हजार " गाकर   यादगार बना दिया। यही नहीं इसके पहले सुबह 7:00 बजे से उसके गृह नगर पाथा खेड़ा  - सारणी में उनके मित्रों ने उनके निवास पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामना दिए। इसके बाद उनके बैतूल पहुंचने पर सबसे पहले बैतूल विरासत समिति के बैनर तले जन्मदिन मनाया गया।  तदुपरांत यह सिलसिला दिन भर जारी रहा । यहां तक की सारणी क्षेत्र के उनके इष्ट मित्र शाम को बैतूल पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं  दिए ।


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कैसे मिलेगा राजस्व अदालतों से न्याय? नौकरशाहों में प्रतिभा, क्षमता एवं दक्षता की कमी
Image