डुल्हारा की अवैध खदानों पर माइनिंग का छापा       एमओ-एसडीएम-तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दी दबिश

बैतूल - डुल्हारा की अवैध खदानों पर माइनिंग का छापा  
   


एमओ-एसडीएम-तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दी दबिश



बैतूल। कोयले की अवैध खदाने बनाकर कोयला खनन करने वालों पर आज दोपहर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। इस कार्यवाही में डुल्हारा में तवा नदी के किनारे अवैध खदानों के मुहाने मिले जिन्हें बंद करवाने की कार्यवाही खबर लिखे जाने तक जारी है। प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी , एसडीएम और घोड़ाडोंगरी तहसीलदार सहित दोनों विभागों का अमला शामिल है। इस टीम ने मुहानों से पानी निकालने के लिए लगाए गए मोटर पम्प भी जप्त किए हैं। अवैध खदानों से खोद कर रखा गया तीन-चार ट्रक कोयला जप्त होने की भी खबर है। MO शशांक शुक्ला ने बताया कि कई दिनों से खबर मिल रही थी कि डुल्हारा, कोटमी और गोल्हाई में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है। इस आधार पर आज शाहपुर एसडीएम कुमार शानू  और तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा के साथ मिलकर दबिश दी है। मौके पर कोयला खनन करते हुए तो कोई नहीं मिला लेकिन अवैध खदानों के मुहाने और खोद कर रखा गया कोयला जरूर मिला है जिसकी नपती करवाकर कोयला तहसील कार्यालय की अभिरक्षा में रखवा दिया जाएगा।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image