एसडीएम अनुराग सिसह ने विगत शुक्रवार से शाम 6 बजे त दुन खोलने मी अनुमति पर फल एवं सब्जी दुने व्यापारियो द्वारा ष्णताल में लगाई जा रही है


उमरिया - जिला मुख्यालय स्थित सामुदायि भवन में विगत दिवस अनुविभागीय अधिरी बांधवगढ अनुराग सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियो । साथ बैठसंपन्न हुई थी जिसमें रोना जैसी महामारी में जरूरी सुझाव दिए गए। इस दौरान एसडीएम अनुराग सिंह,एसडीओपी पांडेय नगरपालिT सीएमओ शशि पूर गडपाले मौजूद रहेएसडीएम अनुराग शिसह ने विगत शुक्रवार से शाम 6 बजे तदु न खोलने ी अनुमति पर फल एवं सब्जी दुने व्यापारियो द्वारा ष्णताल मे लगाई जा रही है। दुनि में भीड़ न लगाते हुए सोषल डिस्टेंस सिस्टम |T पालन f/ या जा रहा है। उन्होंने हा है ई भी व्यापारी इस विभीषि में लाबाजारी नही -रेगा,ऐसी जान री होने पर सम्बन्धी व्यापारी पर विधिसंगत र्यवाही दी जायेगी।मीटिंग दौरान उन्होंने । हा जरूरी एवम अनिवार्य सामग्रियों - अलावा ई भी दुन खोलने मी सख्त मनाही होगी।मीटिंग दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से यह भी हा है अपने निजी प्रयास से जरूरी सामग्री ग्राह। घर त पहुंचाने प्रयास रे इस एवज में 20 रुपये अतिरिक्त राशि ली जा सती के 


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image