घोड़ाडोंगरी - कर्म योद्धाओं को सघं के स्वयंसेवकों ने कराया चाय अल्पहार.
* आशीष पेंढारकर *
जहाँ पूरा शहर कोरोना जैसी महामारी मे लाँकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों मे आराम कर रहें है,तो वही इनकी सुरक्षा और देख-रेख मे लगे स्वास्थ्य महकमे और पुलिस कर्मियों को रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रताओं ने चाय अल्पहार कराकर इनका उत्साह वर्धन किया।संघ के कार्यक्रता ज्ञानराव बर्डे ने बताया कि वर्तमान समय मे कोरोना जैसी संक्रमित बिमारी से पूरा देश जूझ रहा है।जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनो का लाकडाऊन कर सभी को अपने-अपने घरों मे सुरक्षित रहने की अपील की है।लेकिन वही हम सब की सेवा मे लगे स्वास्थ्य सफाई और पुलिस कर्मियों द्वारा 24 घंटे सेवा देकर हमारी सुरक्षा मे तैनात है।ऐसे मे इन लोगो द्वारा कब भोजन करना इसका कोई समय निर्धारित नही है।इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विवेकानंद शाखा द्वारा इनहे चाय अल्पहार कराया गया।ताकि इन्हे थोडा आधार मिल सके।