हमारे नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के प्रत्येक सदस्य सहित आप सभी साथियो .. आज राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिस परिस्थिति से हम सभी गुजर रहे है,वह बहुत ही दयनीय है और इसका प्रभाव धीरे धीरे और बढ़ता ही जा रहा है !!   / सूरज तिवारी सारनी


   हमारे नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के प्रत्येक सदस्य सहित आप सभी साथियो ..
आज राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिस परिस्थिति से हम सभी गुजर रहे है,वह बहुत ही दयनीय है और इसका प्रभाव धीरे धीरे और बढ़ता ही जा रहा है !!

विश्व स्वास्थ संग़ठन द्वारा कोरोना को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया हैं कोरोनावाइरस COVID 19 एक बहुत ही तीव्र संक्रमित वाइरस है,जिससे सम्पूर्ण विश्व में मरने वालो की संख्या 16,591 से भी अधिक तक पहुँच चुकी है जबकि देश विदेश में कई लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके है!!
केन्द्र और राज्य सरकारो द्वारा आपके स्वास्थ और सुरक्षा की परवाह करते हुए 21 दिनों का जो लॉकडाउन घोषित किया गया है,उसका पूर्णतः पालन करे, इस व्यथा को हम समझ सकते है कि इस दौरान आपको बहुत सी छोटी बड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा पर आपके इस त्याग और समर्पण की भावना से बहुत जल्दी हम इस महामारी के प्रभाव् को कम कर पाएंगे और निश्चित रूप से इस महामारी पर विजयश्री प्राप्त करेंगे,,हमारा पूरा नगर पालिका प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ विभाग के सम्मानीयगण,हमारे नगर पालिका के प्रत्येक कर्मचारी,सफाई कामगार साथी,हमारे सम्मानीय पत्रकारगण,विभिन्न जागरूक संगठन और लोग आप सभी की सुरक्षा और आपके स्वास्थ की चिंता में अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निष्ठापूर्वक पालन कर रहे है,आप सभी से भी निवेदन है कि अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें!!


इस महामारी के विभिन्न लक्षणो को इंगित करते हुए .... 
विश्व स्वास्थ संग़ठन द्वारा प्रदर्शित आकड़ो के अनुसार इसके संक्रमित होने वाले लोगो के लक्षणो में 88 % लोगो को तेज बुखार,68% लोगो को खाँसी और कफ़,38% लोगो को थकान,18% लोगो को साँस लेने में तक़लीफ़,14% लोगो को शरीर और सिर दर्द ,11%ठण्ड लगना जबकि कुछ लोगो में डायरिया के लक्षण पाये गए है!!
आपको या आपके आस पास किसी भी व्यक्ति को इन लक्षणों का असर दिखने पर जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए तत्काल सुचना प्रदान करने की कृपा करे!!
 
इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु विश्व स्वास्थ संगठन एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशो के अनुसार... 
दिन भर में अधिक से अधिक बार अपने हाथो साबुन से धोए,सैनेटाइजर का प्रयोग करें ,एल्कोहल पर आधारित रबर बैंड का उपयोग भी कर सकते है,खाँसते या छीकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर ढककर रखे, सामान्यतः मास्क का प्रयोग करे ,विशेषकर जिनमे ये लक्षण पाये गए हो उनसे उचित दुरी बनाकर रखे,अंडे और मांस के सेवन से बचे,जंगली जानवरो के सम्पर्क में आने से बचे,अपने आस पास सफाई रखे!!


इस वैश्विक महामारी से हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन करे बिना नही लड़ सकते है, इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर यह निवेदन है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ की रक्षा के लिए इन सभी कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की कृपा करे!!


आपकी और आपके परिवार का स्वास्थ और सुरक्षा सबसे पहले आपके हाथ में है !!! 



इसी आशा और विश्वास के साथ ..
सदैव आपके सम्मान में...
आशा महेन्द्र भारती
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद सारनी


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image