इतिहास में पहली बार पीथमपुर औद्योगिक नगरी रही शांत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का जनता ने किया समर्थन

 


इतिहास में पहली बार पीथमपुर औद्योगिक नगरी रही शांत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का जनता ने किया समर्थन पूरे 14 घंटे तक लोग घरों के अंदर ही अपनी सारी सर्व सुविधा युक्त चीजों को लेकर कोरेनावायरस से लड़ते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही लोग हैं देश के असली सिपाही शाम 5:00 बजे शंखनाद घंटी थाली ताली जिस चीज से भी लोगों ने चाहा अभिवादन किया अभिवादन में स्वास्थ्य से संबंधित लोग कोरियर वाले डिलीवरी ब्वॉय पुलिस अखबार वाले और ऐसे कई लोग जो कोरेना वायरस में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं उन लोगों का जनता ने खिड़कियों से बालकनीयों से रोड पर ढोल बजाकर ताली बजाकर संगीत के द्वारा सभी तरीके से अभिवादन किया धार जिला के कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कहा कि जनता कर्फ्यू में लोगों ने जिला प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग किया है मैं उनका आभारी हूं और जनता कर्फ्यू को रात 12:00 बजे तक यानी 3 घंटे बढ़ा दिया गया था आज दोपहर 11:00 बजे कलेक्टर जिला प्रशासन की बैठक ले रहे हैं हो सकता है जिले के अंदर भी लॉक डाउन हो मध्य प्रदेश के 37 जिलों में लागू हुआ लोक डाउन कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने कहा कि लोग डाउन की स्थिति में लोगों की जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध रहेगी मेडिकल खाने-पीने की चीजें स्वास्थ्य संबंधी बिजली और ऐसे कई अन्य चीजें रहेंगी जो लोग डाउन में भी यथावत रहेगी


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु बनाए योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग
Image