बैतूल /मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई श्री राहल शर्मा ने बताया कि नगर के नगर पालिका परिसर में जन सहयोग से प्रारंभ की गई दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमंत शर्मा द्वारा 21000, श्री हनी भार्गव द्वारा 11000, श्री नमन अग्रवाल द्वारा 11000, श्री विजय शुक्ला द्वारा 5000, श्री सतीश पटेल 5000, श्री रमेश कड़वे 5000 रूपए की राशि प्रदान की गई। साथ ही 5000 रूपए गुप्तदान के रूप में प्राप्त हुए। जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद् मुलताई ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों, व्यावसायियों, स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में अधिक से अधिक दानराशि अथवा सामग्री भेंट करें ताकि भोजन से वंचित व्यक्तियों को नियमित भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
मुलताई नगर के नगर पालिका परिसर में जन सहयोग से प्रारंभ की गई दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में के संचालन में मिला जनसहयोग
• Mr. Dinesh Sahu