*मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद*
कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है।
मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद* - आशीष पेंढारकर