<no title>

राजनीति से परे हटकर युवाओं ने गायों की सेवा के लिए एक अलग तरह के मुहिम छेड़ा है जहां पर 25 से 30 वा अपने जन्म दिवस और अपने अनेक कार्यक्रमों को उस गौशाला के अंदर जाकर मनाते हैं और 200 गायों का भरण पोषण और उनकी देखरेख की पूरी तरह जिम्मेदारी इन युवाओं ने ले रखी है प्रत्येक रविवार को 4 घंटे गौशाला के अंदर बैठक होती है ऐसे युवा हर एक युवाओं के लिए प्रेरणादायक है


कांग्रेस का जनपद सदस्य निकला बलात्कारी पुलिस ने बलात्कार के तहत मामला दर्ज किया महिला भटकती रही लेकिन कोई नहीं सुनवाई हुई थी इसके बाद आला अधिकारियों तक जब यह बात पहुंची तब जाकर थाने पर रिपोर्ट हुई अब देना देखना होगा जब यह बात मुख्यमंत्री जी तक पहुंचेगी तो वह अपने इन जैसे कार्यकर्ताओं पर क्या सख्त कदम उठाते हैं


इससे विपरीत आरोपी ने बताया कि मुझ पर गलत आरोप है मैं किराया मांगने गया था इस पर महिला के पति ने मुझ पर हमला किया इसीलिए मैंने बीच-बचाव में उसे भी मारा किराया ना देना पड़े इसलिए महिला मुझ पर गलत आरोप लगा रही है


एवटेक कंपनी के 217 कर्मचारियों को रातों-रात कंपनी ने हिसाब दिया जब अपनी फरियाद श्रमायुक्त आशुतोष अवस्थी के पास लेकर गए उन्होंने भी मिलीभगत करके इन्हें मायूस किया जब यह राऊ में मुख्यमंत्री जी के पास अपनी वेदना लेकर गए तो वह भी नहीं मिले आप 217 कर्मचारियों के परिवार और उन पर रोजी रोटी का संकट छाया है कंपनी के धर्मपाल अधिकारी ने बताया कि हमने तो वोट इस लिए दिए थे कि कांग्रेस सरकार हम बेरोजगार श्रमिकों की सुनेगी लेकिन सरकार फार्मास्यूटिकल हब पीथमपुर में बना तो रही है लेकिन उसी के साथ-साथ श्रमिक भी बेघर हो रहे हैं
मुख्यमंत्री जी अब हमारी कौन सुनेगा
धार एसपी  आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन पर थाना सेक्टर एक में हुई गुंडा परेड गुंडा परेड में कई अवैध शराब बिक्री करने वाले और कालू जयसवाल चिका जयसवाल राजेंद्र जयसवाल जैसे सटोरिए भी लाइन में खड़े रहे
जल्द ही इन पर जिला बदर की कार्रवाई भी होने वाली है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image