PM ने 21 दिन का lockdown घोषित किया है. एक तरह से हमें जिम्मेदारी दी है. इस बार निराश ना करें, और घर के अंदर ही रहें. - भगवान जावरे

PM ने 21 दिन का lockdown घोषित किया है.


एक तरह से हमें जिम्मेदारी दी है.


इस बार निराश ना करें, और घर के अंदर ही रहें.


अगर ये जंग हम जीत गए तो मोके बहुत आयेंगे सड़कों पे जश्न मनाने के.


किसी भी चीज के लिए भागदौड़ ना मचाएं, ऐसी स्थिति में आपकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा.


हम एक बार सब ख़राब करके निराश कर चुके हैं, दुबारा ना करें तो बेहतर होगा सबके लिए.


स्टॉक करने से बचें.


अपने आसपास के सरकारी अस्पतालों में मास्क पंहुचाएं, क्यूंकि स्वस्थ आदमी को जरूरत नहीं है, लेकिन हर डॉक्टर को जरूरत है.


लोगों को जागरूक करें, और ये काम अपने फ़ोन से करें. घर घर जाकर नहीं.


तुम हो तो देश है, तुम रहोगे तो सब सही होगा.


जय हिन्द!!


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image