PM ने 21 दिन का lockdown घोषित किया है.
एक तरह से हमें जिम्मेदारी दी है.
इस बार निराश ना करें, और घर के अंदर ही रहें.
अगर ये जंग हम जीत गए तो मोके बहुत आयेंगे सड़कों पे जश्न मनाने के.
किसी भी चीज के लिए भागदौड़ ना मचाएं, ऐसी स्थिति में आपकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा.
हम एक बार सब ख़राब करके निराश कर चुके हैं, दुबारा ना करें तो बेहतर होगा सबके लिए.
स्टॉक करने से बचें.
अपने आसपास के सरकारी अस्पतालों में मास्क पंहुचाएं, क्यूंकि स्वस्थ आदमी को जरूरत नहीं है, लेकिन हर डॉक्टर को जरूरत है.
लोगों को जागरूक करें, और ये काम अपने फ़ोन से करें. घर घर जाकर नहीं.
तुम हो तो देश है, तुम रहोगे तो सब सही होगा.
जय हिन्द!!