राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*

बैतूल /*राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित*


*जिले के सजग परी की जिले से विदाई*


* आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट *


राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वाधान में जिले में पदस्थ  डीएसपी श्री मोतीलाल जी कुशवाह जिन्होंने जिले को कानूनी सेवा दी है. उनसे प्रेरित होकर उनकी विदाई  समारोह का आयोजन किया गया 
समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में गंज डिएसपी नवीन जी पटेल , यातायात प्रभारी संदीप जी सुनेश , बैतूल कोतवाली में पदस्थ श्री राम जी मांडवी, उपस्थित हुए थे
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिएसपी मोतिलाल जी कुशवाह ने कहा कि*
समाज में सभी वर्ग के लोगों का संगठन मे एक सम्मान है जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना सभी वर्गों को साथ लेकर गौ रक्षा ,महिला रक्षा ,समाज में अन्य वर्गों के सर्वदलीय मुद्दों को गंभीरता और शालीनता के साथ लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए संगठन अपनी जिम्मेदारियां बहुत बढ़िया तरीके से निर्वहन कर रही है
उन्होंने संगठन के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया और बधाई दी कि इसी तरीके से राष्ट्रीय हिंदू सेना सभी के सहयोग में खड़ी रहे और अच्छे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें 
*गंज डिएसपी नवीन पटेल ने कहा कि*
संगठन पुलिस का सहयोग करें ताकि शहर में हो रहें अपराधों को रोकने मे पुलिस सफलता हासिल करें पुलिस हर कमजोर से कमजोर वैक्ती के साथ खड़ी है  ओर महिला सुरक्षा को लेकर कार्य करेगी 
*यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने कहा कि*
जिले में हो रहे हादसे का कारण शराब पीकर गाड़ी चलाने और बिना हेलमेट के कारण हो रही है हमारी जिम्मेदारी हम नहीं समझ पाते हैं. जिन लोगों की बिना हेलमेट एवं सड़क दुघर्टना में मृत्यु हुई है आज़ उनका परिवार बेखबर हो जाता है हमें हमारी सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि हम सुरक्षित घर पहुंच सकें 
*कोतवाली मैं पदस्थ श्रीराम मांडवी  ने कहा कि* राष्ट्रीय हिंदू सेना का योगदान गौ माता की रक्षा धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए, लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए रहा है ,संगठन ने और भी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए जैसे महिला सुरक्षा, जिस तरीके से शहर में अपराध हो रहे हैं उसको रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करना ताकि संगठन का पद और भी ऊंचा होते रहे
*कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे* 


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image