*सांसद श्री नकुलनाथ ने कोरोना महामारी से लडऩे के लिए दी २५ लाख की सहायता राशि*
*कोरोना वायरस* के प्रकोप को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले के *सांसद श्री नकुल नाथ* ने आज एक वीडियो संदेश जारी कर जिले की जनता को भयभीत न होने और जागरुक रहने की अपील की है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वे इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता के साथ हैं और जनता के लिए जो बन पड़ेगा, वे करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पूरा पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दे।
जनता सरकार की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें और जिले में राशन सब्जी और जरूरी दवाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद निधि से जिला प्रशासन को *25 लाख रुपए* देने का फैसला किया है। साथ ही श्री नकुल नाथ ने जनता को यह आश्वासन दिया है कि आगे जो भी मदद होगी, वह भी की जाएगी।
*"इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी से भी पार्टी फंड से छिंदवाड़ा जिले को मदद देने की अपील की है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने ज़रूरत पड़ने पर जिले को 1 करोड़ की सहायता राशि देने का निर्णय किया है।"*
सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन, सफाईकर्मी और दूसरे लोग बीमारी से लडऩे में लगे हैं। जनता इनका सहयोग करे।