समिति के लिये जिला नरसिंहपुर के निवासी द्वारा मनोज साहू जी (मोहन टेडर्स )ने 5100 रूपये की राशि समिति को दी । - मनमोहन साहू बन्टू विधायक प्रतिनिधि

आज 30 तारीख मे बंजरग समिति बरमान द्वारा जरूरत मंदो को भोजन की व्यवस्था


विशेष ःः आज समिति के लिये जिला नरसिंहपुर के निवासी द्वारा मनोज साहू जी (मोहन टेडर्स )ने 5100 रूपये की राशि समिति को दी ।
मां नर्मदा के भक्तो की सेवा को देखते हुये बजरंग समिति को अनुरोध कर राशि दी।


यह समिति प्रमुख राजू पेठिया ओर उनके मित्रों के सहयोग से निस्वार्थ चल रही है


आज छिडे हुये लोग. व जरूरत मंदो को दिन मे. ओर रात मे घाट पर कडी चावल रोटी खिलाई जायेगी।


निवेदनः समाजसेवी ओर सहयोगियों से अनुरोध है कि कोईजरूरत मंद भोजन से बरमान क्षेत्र मे परेशान न हो।यह समिति आप सबकी है बंजरग समित के प्रमुख या सदस्यों को जानकारी देकर भोजन व्यवस्था करवा सकते है 8966041655


सहयोग ः बरमान चौकी प्रभारी ओ पी शर्मा व समस्त स्टाप का सराहनीय सहयोग व शासन के निर्देश अनुसार 1मीटर की दूरी से खाना समिति द्वारा बांटा जा रहा है



विधायक प्रतिनिधि व पूर्व संरपच बंटू साहू बरमान


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image