समिति के लिये जिला नरसिंहपुर के निवासी द्वारा मनोज साहू जी (मोहन टेडर्स )ने 5100 रूपये की राशि समिति को दी । - मनमोहन साहू बन्टू विधायक प्रतिनिधि

आज 30 तारीख मे बंजरग समिति बरमान द्वारा जरूरत मंदो को भोजन की व्यवस्था


विशेष ःः आज समिति के लिये जिला नरसिंहपुर के निवासी द्वारा मनोज साहू जी (मोहन टेडर्स )ने 5100 रूपये की राशि समिति को दी ।
मां नर्मदा के भक्तो की सेवा को देखते हुये बजरंग समिति को अनुरोध कर राशि दी।


यह समिति प्रमुख राजू पेठिया ओर उनके मित्रों के सहयोग से निस्वार्थ चल रही है


आज छिडे हुये लोग. व जरूरत मंदो को दिन मे. ओर रात मे घाट पर कडी चावल रोटी खिलाई जायेगी।


निवेदनः समाजसेवी ओर सहयोगियों से अनुरोध है कि कोईजरूरत मंद भोजन से बरमान क्षेत्र मे परेशान न हो।यह समिति आप सबकी है बंजरग समित के प्रमुख या सदस्यों को जानकारी देकर भोजन व्यवस्था करवा सकते है 8966041655


सहयोग ः बरमान चौकी प्रभारी ओ पी शर्मा व समस्त स्टाप का सराहनीय सहयोग व शासन के निर्देश अनुसार 1मीटर की दूरी से खाना समिति द्वारा बांटा जा रहा है



विधायक प्रतिनिधि व पूर्व संरपच बंटू साहू बरमान


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर साहू समाज" घोड़ा निक्कास भोपाल  में "मां कर्मा देवी जयंती" के शुभ अवसर पर भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
Image