समिति के लिये जिला नरसिंहपुर के निवासी द्वारा मनोज साहू जी (मोहन टेडर्स )ने 5100 रूपये की राशि समिति को दी । - मनमोहन साहू बन्टू विधायक प्रतिनिधि

आज 30 तारीख मे बंजरग समिति बरमान द्वारा जरूरत मंदो को भोजन की व्यवस्था


विशेष ःः आज समिति के लिये जिला नरसिंहपुर के निवासी द्वारा मनोज साहू जी (मोहन टेडर्स )ने 5100 रूपये की राशि समिति को दी ।
मां नर्मदा के भक्तो की सेवा को देखते हुये बजरंग समिति को अनुरोध कर राशि दी।


यह समिति प्रमुख राजू पेठिया ओर उनके मित्रों के सहयोग से निस्वार्थ चल रही है


आज छिडे हुये लोग. व जरूरत मंदो को दिन मे. ओर रात मे घाट पर कडी चावल रोटी खिलाई जायेगी।


निवेदनः समाजसेवी ओर सहयोगियों से अनुरोध है कि कोईजरूरत मंद भोजन से बरमान क्षेत्र मे परेशान न हो।यह समिति आप सबकी है बंजरग समित के प्रमुख या सदस्यों को जानकारी देकर भोजन व्यवस्था करवा सकते है 8966041655


सहयोग ः बरमान चौकी प्रभारी ओ पी शर्मा व समस्त स्टाप का सराहनीय सहयोग व शासन के निर्देश अनुसार 1मीटर की दूरी से खाना समिति द्वारा बांटा जा रहा है



विधायक प्रतिनिधि व पूर्व संरपच बंटू साहू बरमान


Popular posts
बैतुल मिट्टी की खदान धसी 5 लोग दबे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
Urgent Requirement
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही